मोदी जी की सरकार तीन टर्म चुनकर आई है और तीन टर्म और आएगी- गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लाई, तो विपक्ष ने इसे मुसलमान विरोधी बताया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर इस कानून के कारण किसी भी मुसलमान की नागरिकता गई हो, तो विपक्ष इसका प्रमाण दे। शाह ने अनुच्छेद 370 के हटने के बाद की स्थिति पर भी टिप्पणी की और कहा, "आज कश्मीर में फिर से उमर अब्दुल्ला सत्ता में हैं, और देश के किसी भी नागरिक को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ, चाहे वह किसी भी धर्म का हो।" उन्होंने विपक्षी दलों पर तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ये दल न तो पिछड़ों की परवाह करते हैं और न ही मुसलमानों की।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में परिवारवादी राजनीति हावी थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इसे खत्म कर विकास की राजनीति शुरू की। शाह ने विश्वास जताया कि मोदी सरकार लगातार तीन बार चुनकर आई है और आगे भी तीन टर्म तक सत्ता में बनी रहेगी।

Update: 2025-04-02 13:31 GMT

Linked news