राष्ट्रीय स्मारकों का संरक्षण नहीं कर पा रहे, वक्फ संपत्तियों का क्या करेंगे – अफजाल अंसारी

गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मंत्रीजी ने बिल पेश करते समय कुछ बिंदुओं पर विशेष जोर दिया, और मेरे सवाल भी उन्हीं पर केंद्रित हैं। अंसारी ने पूछा कि आखिर वक्फ संपत्तियों को संरक्षित करने के लिए इस संशोधन विधेयक की जरूरत क्यों पड़ी? सरकार पहले से भी इस दिशा में सहयोग कर सकती थी, फिर अलग से बिल लाने की क्या जरूरत थी? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पसमांदा मुस्लिमों को अधिकार देने की बात कर रही है, जबकि देश के बहुसंख्यक पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के आरक्षण को खत्म कर चुकी है।

उन्होंने सरकार पर महिला आरक्षण विधेयक को लेकर भी निशाना साधा और कहा, "जो सरकार अपने ही सदन के मुखिया के परिवार को संरक्षण नहीं दे सकी, वह अल्पसंख्यक महिलाओं को अधिकार देने की बात कर रही है।" अंसारी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्मारकों का संरक्षण करने में असफल रही है। "लाल किला तक को प्राइवेट हाथों में दे दिया गया, और अब ये वक्फ संपत्तियों का संरक्षण करने की बात कर रहे हैं!"

उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई की एक बड़ी इमारत, जिसे यतीमखाने की जमीन पर बना बताया जा रहा है, उसे बचाने के लिए ही यह विधेयक लाया गया है। साथ ही, गृह मंत्री के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया था कि कब्रिस्तान की जमीन को नहीं छेड़ा जाएगा, लेकिन बाकी खाली पड़ी जमीनों को विवाद मुक्त किया जाएगा।

Update: 2025-04-02 15:24 GMT

Linked news