वक्फ बिल वापस लिया जाए, यह मुस्लिमों के साथ अन्याय – जियाउर रहमान
संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि देश की न्यायपालिका पहले से ही मुकदमों के बोझ तले दबी है, फिर नए विवादों को जन्म देने की क्या जरूरत है? उन्होंने मांग की कि इस बिल को वापस लिया जाए, क्योंकि यह नौकरशाहों की मनमानी को बढ़ावा दे सकता है और मुस्लिम समुदाय के विश्वास को कमजोर कर सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि वक्फ बोर्ड में दूसरे समुदायों के लोगों को शामिल करने की क्या तुक है? क्या सरकार अन्य धर्मों की संस्थाओं में भी मुस्लिमों को शामिल करने का कदम उठाएगी? उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक समाज में नफरत फैलाने का काम कर सकता है।
Update: 2025-04-02 16:58 GMT