अपनों के सामने दम तोड़ रहे मरीज, ऑक्सीजन की कमी दिखा रही मौत का मंजर
ऑक्सीजन की कमी के चलते कई जगहों पर मरीज परिजनों के सामने तड़पते रहे और उनके सामने ही दम तोड़ दिया।;
नई दिल्ली:देश में कोरोना महामारी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं। जिससे हालात काफी बेकाबू हो जा रहे है। कई अस्पतालों में न खाली बेड बचे हैं और न ही ऑक्सीजन। जिसकी वजह मरीज तड़प-तड़पकर कर दम तोड़ रहे है। हाल ही में ऐसे मामले सामने आए है। जिसमें कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज अपने परिजनों के सामने तड़पते रहे और अपनों के सामने ही दम तोड़ दिया। आपको बताते है कुछ ऐसे ही मामलों के बारें में, जिनके बारे में जानकर आप भी सहम जाएंगे।
अपनों के सामने तोड़ा दम
कुछ दिनों पहले ही भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीजों ने अपने परिवार के सामने ही तड़पकर दम तोड़ दिया। दिल को झकझोर कर रख दोने वाला यह मंजर ऐसा था जहां कुछ परिजन इमरजेंसी में रखे छोटे सिलेंडर उठा लाए ताकि वह अपनों की जान बचा सकें। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी और कुछ मरीजों ने अपनों के सामने ही दम तोड़ दिया। जहां पूजा नाम की लड़की ने परिवार के तीन लोगों को खो दिया जिसमें उसका 27 साल का भाई,चाचा और पिता शामिल है।
पत्नी की गोद में तोड़ा दम
यूपी के आगरा शहर में एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसे देखने वाले सहम गए। एक पत्नी लाख कोशिशों के बाद भी अपने पति को नहीं बचा पाई और पति ने पत्नी की बाहों में दम तोड़ दिया। आगरा के विकास कॉलोनी सेक्टर 7 की रहने वाली रेनू सिंघल के पति रवि सिंघल को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसे देखते हुए रेनू पति को ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंची। लेकिन अस्पताल में दाखिला मिलने से पहले ही वो तड़पने लगे। पति की ऐसी हालत देखकर पत्नी ने मुंह से सांस देने की कोशिश की। लेकिन पत्नी की यह कोशिश भी नाकाम हुई और पति ने पत्नी की गोद में ही दम तोड़ दिया।