अमीर बनाएगा सिक्का: क्या आपके पास है 25 पैसे का यह अद्भुत सिक्का, अगर हां तो इसे बेचकर आप बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे?
25 paise coin value: ऐसे ही अगर आपके यह खास 25 पैसे का सिक्का है तो आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। 25 पैसे का यह सिक्का चांदी के रंग का एक खास सिक्का है।
indian coin 25 paise: पुराने सिक्कों और करेंसी नोटों (old indian currency notes and coins value) को इकट्ठा करने का शौक रखने वाले लोगों के लिए कम समय में सुरक्षित तरीके से लाखों रुपए कमाने का एक बेहतरीन अवसर उपलब्ध है। अब वह लोग आसानी से घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकते हैं। आमतौर पर पुराने सिक्कों को इकट्ठा करने वाले लोग ऐसे सिक्के अपने पास सुरक्षित रूप से रखते हैं। लेकिन अब यह सिक्के आपको लखपति बना सकते हैं। वर्तमान में ऑनलाइन बाज़ार में इसकी मांग बढ़ गयी है। कुछ अमीर और ऐसे पुराने सिक्कों को खरीदने के शौकीन लोग मुँह मांगी कीमत तक देने के लिए तैयार हैं।
ऐसे ही अगर आपके यह खास 25 पैसे का सिक्का है तो आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। 25 पैसे का यह सिक्का चांदी के रंग का एक खास सिक्का है जिसे ऑनलाइन बाजार में बेचकर आप ₹1.50 लाख तक कमा सकते हैं।
इस विशेष सिक्के की खासियत के तौर पर यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वर्ष 1992 में निर्मित किया गया था। इसके आगे के हिस्से पर अशोक स्तम्भ अंकित होने के साथ ही 25 भारत पैसे लिखा हुआ है। वहीं इस विशेष सिक्के के पीछे की ओर इसमें सिक्के के निर्माण का वर्ष और राइनो (Rhino) यानी कि गैंडा बना हुआ है।
आइये जानें कैसे बेचें इस सिक्के को ऑनलाइन बाज़ार में
इस पुराने 25 पैसे के सिक्के को बेचने के लिए आपको केवल ऑनलाइन क्लासीफाइड प्लेटफार्म क्विकर (Quikr) या किसी अन्य क्लासिफाइड प्लेटफार्म पर जिसकी वेबसाइट www.quikr.com है पर जाकर अपने सिक्के को सूचीबद्ध करना होगा। इसके पश्चात आपको अपने पास उपलब्ध 25 पैसे के सिक्के की फोटो के साथ आपको सिक्के के सभी विवरण साझा करने होंगे। तत्पश्चात वेबसाइट पर सिक्के की लिस्टिंग होने के पश्चात इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क कर सकते हैं।
क्विकर वेबसाइट पर सिक्के की लिस्टिंग के बाद आप अपने सिक्के को किस कीमत पर बेंचना चाहते हैं यह भी आप स्वयं निर्धारित कर सकते हैं। क्विकर वेबसाइट पर इच्छुक ग्राहक और सिक्के इकट्ठे करने के शौकीन लोग ऐसे दुर्लभ सिक्के को खरीदने के लिए भारी कीमत चुकाने को तैयार हैं तथा वह लोग क्विकर वेबसाइट पर जाकर सीधा आपसे संपर्क करके आपसे सिक्का खरीद सकते हैं।