लखनऊ : यूपी पुलिस की महिला हेल्पलाइन 1090 पर 2017 में कुल 2 लाख 21 हजार 354 शिकायतें आयीं जिनमें से 2 लाख 12 से ज्यादा शिकायते पुलिस ने सुलझा दी। यह यूपी पुलिस की किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
महिलाओं को भयमुक्त वातावरण देने के लिए ही प्रदेश सरकार ने 1090 नंबर जारी किया था। जिसपर मिलने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाता है। इस मामले में यूपी पुलिस ने 90 फीसदी से ज्यादा समस्याएं सुलझा दीं। आंकड़ों के अनुसार इस हेल्पलाइन पर प्रतिदिन 600 से ज्यादा शिकायतें मिलती हैं। जबकि प्रतिदिन आने वाले कॉल्स की संख्या करीब 10 हजार है। इनमे में 15 से 20 वर्ष आयुवर्ग से सबसे ज्यादा 32 प्रतिशत शिकायते मिलती हैं। हालाँकि कामकाजी महिलाये सबसे कम शिकायत करती हैं और इनका प्रतिशत मात्र 14 फीसदी है, जबकि गैर कामकाजी 44 फीसदी महिलाये इस नंबर पर शिकायत करती हैं। कुल 42 फीसदी छात्रों ने इस नंबर पर अपनी समस्या बताई है।
10 लाख छात्रों का किया गया सशक्तिकरण
यूपी पुलिस के आंकड़ों की माने तो नारी सुरक्षा सप्ताह के दौरान कुल 5632 स्कुल और कालेजों में अभियान चलाकर 10 लाख से ज्यादा छात्राओं का सशक्तिकरण किया गया। इस नंबर पर फोन पर परेशान करने की 77 फीसदी शिकायते मिली जिसे पुलिस ने तुरंत ही हल कर दिया।
1090 के कुछ आंकड़े
कुल दर्ज शिकायतें- 221354
निस्तारित शिकायत- 212177
प्रक्रियाधीन शिकायत- 9177
फोन पर उत्पीड़न की शिकायत- 77 %
सार्वजनिक जगहों पर उत्पीड़न -19. 9 %
शोसल साइट्स पर उत्पीड़न- 1. 1 %
घरेलु हिंसा के मामले - 1. 5 %