अज्ञात हमलावरों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

Update:2017-02-23 12:53 IST
अज्ञात हमलावरों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
  • whatsapp icon

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद शहर में गुरुवार (23 फरवरी) को बाइक सवार तीन हमलावरों ने एक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम होशियार सिंह था। जो नसीरपुर थाना क्षेत्र के करनपुर का रहने वाला है। युवक किसी काम से शिकोहाबाद आया था। गुरुवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब इस बात की जांच करने में जुटी है कि युवक की हत्या किस मकसद से की गई है।

क्या है मामला?

-होशियार सिंह रात के वक्त अपने चचेरे भाई के यहां आया था।

-सुबह के वक्त अपने दोस्त के साथ घर से बाहर निकलते ही बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आए और युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

-जिससे उसकी मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है।

युवक के दोस्त के मुताबिक

-हम लोग टहलने जा रहे थे तभी अचानक पीछे से ब्लैक पल्सर पर तीन लड़के आए और गोलियां दागनी शुरू कर दी।

-हमलावरों ने उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी भी दी है।

Tags:    

Similar News