रिमांड पर लेते ही उगल दिये आरोपी ने राज, मां-बेटी की हत्या का खुलासा
पुलिस शोएब और उसके चार साथियों को दबोच कर पूछताछ की थी। शोएब ने बताया कि नेहा की किसी और से दोस्ती से ईर्ष्या में उसने नेहा की हत्या कर दी थी। इस राज को छिपाने के लिए उसने मां सुमन की भी हत्या कर दी।;
मेरठ: पुलिस ने पल्लवपुरम निवासी मां-बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को रिमांड पर लेते ही शोएब ने सब उगल दिया। उसने बताया कि बेटी नेहा की हत्या उसने किसी और से मित्रता की ईर्ष्या में की थी, जबकि उसका राज छिपाने के लिए मां की भी हत्या कर दी।
आरोपी ने बताया कि उसने हत्या के बाद मां सुमन का शव लावड के जंगल में जला दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से सुमन के शव के अवशेष बरामद कर लिये हैं।
दोहरी हत्या
बीते 7 अप्रैल को रूड़की रोड स्थित सोफीपुर में प्लास्टिक के बोरे में बंद एक युवती का शव बरामद हुआ था।
युवती की शिनाख्त अनुष्का उर्फ नेहा निवासी पल्लवपुरम के रूप में हुई थी।
परिजनों के अनुसार नेहा बच्चा पार्क सिटी सेंटर स्थित आदित्य उर्फ शोएब की फाइनेंस कंपनी में नौकरी करती थी।
6 अप्रैल को उसके घर न लौटने पर मां सुमन उसके आफिस गई थी लेकिन वह भी गायब हो गई थीं।
मामले में पुलिस ने शोएब और उसके चार साथियों को दबोच कर पूछताछ की थी।
शोएब ने बताया कि नेहा की किसी और से दोस्ती से ईर्ष्या में उसने नेहा की हत्या कर दी थी।
इस राज को छिपाने के लिए उसने मां सुमन की भी हत्या कर दी।
शव के अवशेष बरामद
लेकिन सुमन के शव को लेकर शोएब पुलिस को भटकाता रहा।
मंगलवार को रिमांड पर लेने के कुछ देर बाद ही उसने सुमन का शव जलाये जाने की बात कुबूल कर ली।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने इंचौली थाने के लावड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पास खेत में जली लाश के अवशेष बरामद कर लिये।
सुमन की बेटी ने शव के अवशेषों से शिनाख्त कर ली।पुलिस पूछताछ जारी है।
आगे स्लाइड्स में कुछ और फोटोज...
।