बदमाशोें ने किया गार्ड का मर्डर, ATM उखाड़ने में हुए नाकाम तो भागे

Update:2016-02-25 19:52 IST

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई एटीएम के पास सिक्युरिटी गार्ड का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक गार्ड का नाम रामाश्रय उपाध्याय बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला ؟

-ये घटना इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 जफरपुर-सिंघितालि में हुई।

-12 फरवरी से रामाश्रय इस एटीएम में गार्ड के रूप में काम कर रहा था।

-बीते बुधवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने रामाश्रय की हत्या कर दी।

- इसके बाद उन्होंने एटीएम उखाड़ने की कोशिश की।

-बदमाश जब कामयाब नहीं हुए तो वहां से भाग खड़े हुए।

-गुरुवार सुबह लोगों ने गार्ड की लाश देखी।

-गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।

-19 जनवरी को एटीएम का उद्घाटन हुआ था।

एसपी समेत मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस

-एसपी अमित वर्मा समेत अलीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

-एसपी के आदेश पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवायड टीम भी जांच में जुट गई।

-डॉग स्क्वॉयड में तैनात डॉग रेंजर ने घटनास्थल पर छानबीन की।

-फोरेंसिक टीम ने भी मौके से उंगलियों के निशान लिए।

क्या कहना है एसपी अमित वर्मा का ?

-जांच में जुटी डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम को वाराणसी से बुलाया गया है।

-मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

-आशंका जताई जा रही है कि हत्यारोपी गार्ड के परिचित थे।

-सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही एटीएम खुलता है।

-5 बजे के बाद गार्ड एटीएम बंद कर घर चला जाता है।

-एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है।

-गार्ड की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News