मुरादाबाद /औरय्या: यूपी के मुरादाबाद और औरय्या में रविवार को हुई अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तेरह अन्य लोग घायल भी हुए ।औरय्या के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि बेला थाने के सहार इलाके में लोडर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में लोडर पर सवार आठ लोगों की मौत हुई जिसमें छह मजदूर थे ।इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए।
एनएच 24 पर हुई दुर्घटना
मुरादाबाद के पाकबाडा इलाके में नेशनल हाईवे 24 पर एक कार डिवाइडर से टकरा कर एक सौ फुट नीचे खाई में जा गिरी जिसमें चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
दूसरी घटना भी पाकवाडा में ही
बांसवाडा इलाके में ही हुई दूसरी दुर्घटना में मिनी ट्रक और जुगाड़ बस की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हुई और दस घायल हो गए। एसपी नगर राम सुरेश यादव ने कहा कि घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।
दुर्घटना में ये हुए हताहत
-दो दुर्घटनाओं में 15 मरे 13 घायल।
-मुरादाबाद और औरय्या में हुई दुर्घटना।
-औरय्या में लोडर और ट्रक आमने-सामने टकराए।
-मरने वालों में छह मजदूर।
-मुरादाबाद के पाकवाडा इलाके में कार डिवाइडर से टकराई।
-चालक समेत तीन मरे।
-पाकवाडा में ही मिनी ट्रक और जुगाड़ वाहन की भिड़ंत में चार मरे दस घायल।
-घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया।