Bulandshahr Crime News: लव जेहादी व धर्मांतरण का आरोपी बोला- हापुड़ में किया कई बार रेप, पुलिस ने भेजा जेल
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में दलित युवती को मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा।;
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर से लव जेहाद और धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में दलित युवती को मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी युवक का दावा है कि वे 2 साल से संपर्क में थे और हापुड़ ले जाकर 2 बार शारारिक सम्बंध बनाए थे।
पुलिस ने आनन फानन में आरोपी युवक इंताक के खिलाफ धारा 376, 504, 507 एससी/ एसटी एक्ट , उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिनिषेध नियंत्रण अधिनियम की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज कर गिराफ्तार लिया है। आरोपी यवुक का दावा है कि 2 साल से दोनो के संबंध थे और युवती से हापुड़ में 2 बार दुष्कर्म करना काबुल किया है। आरोपी युवक का दावा है कि दूसरी लड़की से निकाह करने के कारण गंभीर आरोप लगाए गये है।
थी दावत, पहुंच गये जेल
3 दिन पूर्व ही आरोपी युवक का हापुड़ की एक सजातीय युवती से निकाह हुआ था और आज वलीमा था, मगर आज वलीमे की जगह जेल की हवा खानी पड़ी। युवक की गिरफ्तारी के बाद वलीमे की दावत भी कैंसिल हो गयीं।
जानिए क्या था पूरा मामला
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक दलित युवती के पिता ने दर्ज करायी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 2 साल पहले मिट्ठेपुर गांव में रहने वाला इंताक ने अपना नाम अमन शर्मा बता कर उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया था। फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो कुछ दिन पहले धर्म परिवर्तन कराने के लिए एक मदरसे में ले गया। पीड़िता का दावा है कि आरोपी युवक उसके साथ दुराचार करता रहा और अब उसने दूसरी लड़की से निकाह कर लिया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि युवती से आरोपी युवक के प्रेम संबंध थे। अब दूसरी लड़की से निकाह कर लेने पर युवती खिन्न हो गयी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर इंताक के खिलाफ धारा 376, 504, 507 एससी/ एसटी एक्ट ,उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मसंपरिवर्तन प्रतिनिषेध नियंत्रण अधिनियम की धार 3,4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं।
CCTV कैमरे से आयेगा सच सामने
पुलिस सूत्रों की मानें तो धर्मान्तरण के आरोपो का सच सामने लाने के लिये पुलिस गुलावठी के जिस मदरसे में दलित युवती का धर्मान्तरण कराये जाने का दावा किया गया है उस मदरसे के सीसीटीवी कैमरे खंगाल सकती है।