सहारनपुर: शहर की एक कॉलोनी में गाय के बछड़े को काटकर खंभे से लटका दिए जाने से बवाल हो गया। दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया।
कम्युनल टेंशन
-देहात कोतवाली क्षेत्र के गीतांजलि विहार में मंगलवार सुबह एक खाली प्लॉट में एक खंभे पर गाय का बछड़ा कटा हुआ पाया गया।
-इसे देखते ही कॉलोनी में रहने वाले कुछ परिवारों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
-कुछ ही देर में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।
-जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों समुदाय के लोगों को तितर-बितर किया।
-बाद में खंभे से लटकाए गए बछड़े को उतारा दिया गया।
यह भी पढ़ें...अखलाक का गांव फिर बना अखाड़ा, बिसाहड़ा में 10 को होगी महापंचायत
खाल में भूसा भरकर लटकाया
-बताया जाता है कि कॉलोनी निवासी एक गैर हिंदू परिवार गाय का पालन करता है। उसकी गाय ने हाल ही में एक बछड़े को जन्म दिया था, जिसके बाद गाय ने घास खाना और दूध देना बंद कर दिया था।
-खंभे से लटकाया गया गाय का बछड़ा नहीं था, बल्कि खाल में भूसा भरकर लटकाया गया था, ताकि गाय को यह लगे कि वह उसका बछड़ा है।
पुलिस तैनात
उधर, एसएसपी आरपी सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल मामला शांत करा दिया गया है, पुलिस तैनात कर दी गई है और पशु चिकित्सकों से जांच पड़ताल कराई जा रही है।