चंदौसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा फर्जी दरोगा, ट्रेन में करता था अवैध वसूली
संभल: चंदौसी स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले एक फर्जी दरोगा को पकड़ा है। सोमवार (10 अप्रैल) को किसी यात्री ने जीआरपी पुलिस को इस फर्जी दरोगा की सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
क्या है मामला?
-आरोपी आयुष वर्मा लखनऊ के शारदा नगर का रहना वाला है।
-वो पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों से अवैध वसूली करता था।
-वह ट्रेन में बैठे यात्रियों का टिकट चेक करता था।
-ट्रेन में किसी यात्री के पास टिकट न होने पर फर्जी दरोगा उनसे अवैध वसूली करता था।
-यात्रियों को जब दरोगा के फर्जी होने का शक हुआ तो उन्होंने चंदौसी स्टेशन पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस को सूचना दी।
-सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और फर्जी दरोगा को अरेस्ट कर लिया।
-वसूली करने वाले आरोपी दरोगा के खिलाफ चंदौसी जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
-पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आयुष वर्मा बताया है।