सेंट्रल एक्साइज केस में 6 अभियुक्त गये जेल, रिमांड की अर्जी पर सुनवाई 5 को 

Update: 2018-02-03 15:14 GMT

लखनऊ : सेंट्रल एक्साईज में छुट देने के एवज में हवाला के जरिए किश्तों में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार 10 में छःह अभियुक्तों को शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई के विशेष जज एमपी चौधरी ने जीएसटी एण्ड सेंट्रल एक्साईज, कानपुर के सुपरिटेंडेंट अजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव सिंह चंदेल व आफिस के एक स्टाफ सौरभ पांडेय के साथ ही मेसर्स शिशु सोप एण्ड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष शर्मा व बिचैलिया अमित अवस्थी समेत छःह अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

उन्होंने इन अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड में सौंपने की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई के लिए पांच फरवरी की तारीख मुकर्रर की है। उन्होंने यह आदेश सीबीआई के इंसपेक्टर व इस मामले के विवेचक अर्जुन कुमार मौर्य की अर्जी पर दिया है।

विवेचक का कहना है कि अभियुक्तों द्वारा एक बड़े षडयंत्र के जरिए किया गया यह एक संगठित अपराध है। जिसका खुलासा करने, उनसे पूछताछ करने व उनका एक दूसरे से आमना सामना कराने के लिए उनका पुलिस कस्टडी रिमांड आवश्यक है। लिहाजा इन अभियुक्तों को 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में दिया जाए।

ये भी देखें : कमिश्‍नर कर रहा था डीलिंग, खुली पोल तो पत्‍नी संग हुई गिरफ्तारी

शनिवार को इन सभी अभियुक्तों को कानपुर से गिरफ्तार कर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था। इनके पास से 48 लाख की रकम भी बरामद हुई है।

विवेचक अर्जुन कुमार मौर्य के मुताबिक इस मामले में जीएसटी व सेंट्रªल एक्साईज, कानपुर के कमिश्नर संसाद चंद व दो अन्य अभियुक्तों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। जहां से उन्हें ट्रªांजिट रिमांड पर सोमवार को लखनऊ की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा।

मामला

दो फरवरी, 2018 को सीबीआई ने इस मामले में जीएसटी व सेंट्रªल एक्साईज, कानपुर के कमिश्नर संसार चंद समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें संसार की पत्नी अविनाश कौर का नाम भी शामिल है। एफआईआर के मुताबिक कानपुर के तमाम उघोगपति सेंट्रल एक्साईज से छुट पाने के लिए घुस देते थे। इनमें रिमझिम व सर पान मसाला आदि कंपनीज के कर्ताधर्ताओं का नाम सामने आया है। रिश्वत की रकम हवाला के जरिए किश्तों मे लिया जाता था। साथ ही टीवी, फ्रिज व मंहगे सामान आदि भी लिए जाते थे। संसार चंद की पत्नी अविनाश कौर के अलावा अजय व राजीव भी दिल्ली के हवाला कारोबारी अमन जैन व चंद्र प्रकाश के जरिए यह रिश्वत लेते थे।

Tags:    

Similar News