Jharkhand Crime News: युवती चिल्लाती रही, दबंगों ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया, ये है पूरा मामला

जमीन के मामूली झगड़ें में दबंगों ने 19 साल की एक युवती को जिंदा दीवार में चुनवा दिया।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-06-06 14:50 IST

जमीन विवाद में युवती को जिंदा दीवार में चुनवा दिया: फोटो-सोशल मीडिया

Jharkhand Crime News: जमीन के मामूली झगड़ें में दबंगों ने 19 साल की एक युवती को जिंदा दीवार में चुनवा दिया। गनीमत है कि पुलिस को वक्त रहते इस घटना की सूचना मिल गई और उसने मौके पर पहुंच कर युवती को सुरक्षित बचाया।

आपको बता दें कि यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के योगिया टिलहा गांव में घटित हुई है। जमीन पर कब्जा जमाने के इरादे से दबंगों ने दूसरे पक्ष की युवती को घर के कमरे में बंद कर पहले ताला लगा दिया, फिर उसके बाहर दीवार खड़ी कर दी। युवती करीब छह घंटे तक इसी हाल में अंदर रही। पुलिस के पहुंचने पर दीवार को तोड़कर युवती को बाहर निकाला गया।

ये है पूरा मामला

दरअसल, लड़की के पिता किशोर पंडित का गांव के ही विनोद पंडित से लंबे समय से जमीनी विवीद चला आ रहा है। आरोप है कि जब युवती घर में अकेली थी, तब विनोद पंडित समेत 5-6 लोग वहां पहुंचे और युवती को जबरन कमरे में बंद कर दिया और बाहर ईंट की दीवार खड़ी कर दी। इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दीवार तोड़कर युवती को बाहर निकाला। इसके बाद उसका मेडिकल चेकअप कराया गया।

पीड़िता ने बताया कि जब उसे बंद कर दीवार खड़ी की जा रही थी, उस दौरान वो चिल्लाती रही लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। युवती के पिता किशोर पंडित को इस घटना का पता चला तो वो भी पत्नी के साथ तत्काल गांव लौटे।

जमीन पर कब्जा करने की जिद

युवती के पिता किशोर पंडित ने बताया कि गांव के ही अन्य लोगों के साथ उनका जमीन विवाद चल रहा है और जमीन पर कब्जा करने की बदनीयत से उन लोगों ने बेटी को घर में बंद कर बाहर दीवार खड़ी कर दी।

इस मामले में जयनगर थाने में FIR दर्ज की गई है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। कोडरमा के एसपी डॉ। एहतेशाम वकारीब ने पुष्टि की कि जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि जो भी लोग फरार हैं, उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News