अजब लुटेरों की गजब कहानी, नकली रिवाल्‍वर दिखा लूट लेते थे मुर्गियां, अरेस्‍ट

Update:2018-10-23 15:48 IST
अजब लुटेरों की गजब कहानी, नकली रिवाल्‍वर दिखा लूट लेते थे मुर्गियां, अरेस्‍ट
  • whatsapp icon

गोरखपुर: संतकबीरनगर में नकली रिवाल्वर दिखाकर मुर्गी और मुर्गी के चूजों की लूट करने वाले सात लुटेरों को जिले की स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट का माल, एक कार और पांच मोबाइल फोन और एक नकली रिवालवर बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: पोषण मिशन के लिए ये है खास ब्‍लूप्रिंट, अब रिवार्ड स्‍ट्रैटजी पर होगा काम

कर्ज में डूबने पर बन गए लुटेरे

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर बताया कि पूरा मामला संतकबीरनगर के भुजैनी चौराहे का है। जहां बीते 15 अक्टूबर को सातों लुटेरों ने नकली रिवालवर दिखाकर मुर्गी के चूजों की लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये थे।

ये भी पढ़ें: त्रिपुरा : बस हादसे में 29 जवान घायल,बस बारामूरा में 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी

अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम ने जिले के भुजैनी चौराहे से 7 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों मे 6 बस्ती जिले और एक आरोपी संतकबीरनगर का रहने वाला है। पुलिस की गिरफ्त में आये लुटेरे मुर्गी के दानों को खरीदने और बेचने का धंधा करते हैं। व्यापार में घाटा होने के कारण कर्ज मे डूब गये थे। जिसके कारण लूट करने की योजना बनाते हुए पिकप पर लदी मुर्गी के चूजो की लूट की थी।

ये भी पढ़ें:75 साल के बुजुर्ग को बेटे ने ठुकराया, शिकायत सुन एसपी ने ऐसे की मदद

Tags:    

Similar News