Mathura Crime News: तेल माफियाओं पर कसा शिकंजा, पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार
मथुरा पुलिस ने तेल माफिया गिरोह के 7 ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो मथुरा जालंधर पैट्रोलियम पाईप लाईन में वाल्व लगाकर तेल चोरी की घटना को अंजाम थे ।;
Mathura crime news: थाना छाता पुलिस ने तेल माफिया गिरोह के 7 ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो मथुरा जालंधर पैट्रोलियम पाईप लाईन में वाल्व लगाकर तेल चोरी की घटना को अंजाम देकर एक ही रात में लाखों के तेल पर हाथ साफ कर दिया करते थे । पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किये गये तेल, तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरण, वाहनों तथा बिक्री के 2 लाख ,11 हज़ार रूपय़े नगद भी बरामद किए है ।
इस संबंध में एसएसपी गौरव ग्रोबर ने बताया कि 19 मई 2021 को मथुरा रिफाईनरी के पाईपलाईन डिवीजन के चीफ आपरेटिंग मैनेजर शिरीष कुमार वर्मा ने थाना छाता पर रिफाइनरी की मथुरा-जालंधर पाईप लाईन में वाल्व लगाकर तेल चोरी किये जाने के सम्बन्ध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।
छाता पुलिस ने 171/21 धारा 15(2) पी0एम0पी0 एक्ट 2011, ¾ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, ¾ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम तथा 285/34 में तत्काल मामला दर्ज कर तेल माफियाओं की तलाश शुरू कर दी थी । तभी एक सूचना के आधार पर रिफाईनरी से जालंधर जा रही पैट्रोलियम पाईप लाईन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले गिरोह के 07 बदमाशों को ग्राम रनवारी के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया जब यह लोग पाईपलाईन में वाल्व लगाने का प्रयास कर रहे थे । पुलिस ने इनके पास से तेल चोरी के काम मे लिए जाने वाले उपकरण व पूर्व में की गयी चोरी में गये डीजल को भी बरामद किया है ।
पैट्रोलियम पाईप लाईन में वाल्व लगाकर चोरी करते थे
घटना का विवरण देते हुए डॉ गौरव ग्रोवर एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दलवीर चौधरी तथा गुड्डा चौधरी जो कि पूर्व में भी पैट्रोलियम पाईप लाईन में वाल्व लगाकर चोरी करने के अपराध में जेल जा चुके है । इनके साथी गुड्डा चौधरी का साला राकेश तथा उसका दोस्त राजेश भी पाईपलाईन में वाल्व लगाकर तेल चोरी के अपराध में पूर्व में जेल जा चुके हैं । नीलेश पूर्व से रनवारी के एक अपराधी भूषण उर्फ बृजभूषण जो कि पूर्व में अपहरण के साथ हत्या के अपराध में बल्लभगढ़ (हरियाणा) से 17/18 वर्ष जेल में रह कर आया था, को जानता था ।
भूषण का टयूबवैल रनवारी से निकल रही पाईपलाईन के पास ही था । स्थान का चयन कर इन सभी ने दिनांक 10.5.21 की रात्रि मे पाईपलाईन में ड्रिल कर पैट्रोलियम पदार्थ निकाल लिया तथा पुनः दिनांक 13.5.21 व 17.5.21 को पैट्रोलियम पदार्थ निकाल लिया था, इस काम में इनका साथ मोन्टू व भूषण के लड़के आनन्द ने भी दिया था । अभियुक्तगण ने कुल 11,400 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ चुराया था । ट्रांस्पोर्टेशन के लिए दलवीर ने अपने दो टैंकरो तथा एक योद्धा पिकअप गाड़ी का प्रयोग किया था , जिसमे यह लोग 2000 व 1000 लीटर की दो टंकी रखते थे ।
बरामदगी का विवरण-
1. 1000 लीटर डीजल कीमत 85830/- रूपये
2. 2,11,000 रूपये (चोरी गये डीजल को बेचने से प्राप्त)
3.घटना मे प्रयुक्त एक डिजायर कार नं. UP 80 DA 0452
4.घटना मे प्रयुक्त एक पलेटीना बाईक नं. UP 81 CN 2307
5.घटना मे प्रयुक्त एक योद्धा पिकअप नं. UP 85 BT 5241
6.बैलडिंग मशीन
7.एक बंडल केवल (बिजली की )
8.एक वाल्व
9.दो फावडे
10. एक बंडल बैलडिंग की छड
11.चार मोबाईल फोन
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दलवीर चौधरी पुत्र हुब्बलाल नि0 पुष्पाँजली द्वारका थाना रिफाईनरी, मथुरा
2. गुड्डा चौधरी पुत्र शंकर सिंह नि0 शान्ति नगर दामोदरपुरा थाना सदर , मथुरा
3. राजेश चौधरी पुत्र सुखराम नि0 तहसील के पास किरावली थाना अछनेरा , आगरा
4. भोला उर्फ विपिन पुत्र लालचन्द नि0 मढी थाना राया, मथुरा
5. मोन्टू पुत्र सईमुद्दीन नि0 अम्बेडकर मूर्ति के पास ओरंगाबाद थाना सदर, मथुरा
6. भूषण उर्फ बृज भूषण पुत्र छिद्दी सिंह नि0 रनवारी थाना छाता, मथुरा
7.आनन्द पुत्र बृज भूषण नि0 रनवारी थाना छाता, मथुरा