Sitapur Crime News :पैसे लेन देन के विवाद में पिता की मौत, बेटो को बचाने के लिए मां ने उठाया ये कदम !
यूपी के सीतापुर में पैसे के लेन-देन को लेकर पिता और पुत्रों की आपस में मारपीट हो गई। इस मारपीट में युवक के पिता की मौत हो गई। फिलहाल, मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में तीनों के बीच झगड़ा हुआ।
Sitapur Crime news : यूपी के सीतापुर में पैसे के लेन-देन को लेकर पिता और पुत्रों की आपस में मारपीट हो गई। इस मारपीट में युवक के पिता की मौत हो गई। फिलहाल, मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में तीनों के बीच झगड़ा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला थानगांव थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का है। यहां रहने वाले कमलेश का अपने बेटों राजकुमार और सरोज से शराब के नशे में पैसों की लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में कमलेश के सिर में गंभीर चोट लग गई। इससे वह घायल हो गया। जब परिवार के लोग इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। रोते बिलखते परिजन शव को घर ले आए। ग्रामीणों का आरोप है कि कमलेश की पत्नी आशा देवी ने अपने बेटे के आपराधिक कृत्य को छुपाने और उन्हें जेल जाने से बचाने के लिए घटनाक्रम को एक नया मोड दे दिया। पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि सड़क दुर्घटना मे अज्ञात वाहन की टक्कर से उसके पति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया में मामला सड़क दुर्घटना होना बताया जा रहा है। मृत्यु के कारणों को स्पष्ट करने और आगे की कार्यवाही करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतराज किया जा रहा है।