मेरठ: बहसूमा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में पिछले हफ्ते से लापता छात्र का शव मंगलवार की रात ईख के खेत में मिला। छात्र की हत्या के बाद उसके गुप्तांग को काटा गया है । उसकी बॉडी पर रॉड से 20 से अधिक बार हमला किया गया है। शरीर पर दिख रहे चोटों के निशान बता रहे हैंं कितनी बेरहमी से छात्र का कत्ल किया गया।
छात्र पर आरोप था कि उसने पड़ोस के एक घर में घुसकर एक युवक से मारपीट और युवती से रेप करने की कोशिश की थी। युवती पक्ष ने 16 तारीख को मृत छात्र के खिलाफ बहसूमा थानेे में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
क्या है मामला
-बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर बटावली निवासी सूरजमल रिटायर्ड फौजी हैं।
-सूरजमल का बेटा रोहित उर्फ बिट्टू (23) एक कॉलेज में बीए फाइनल की पढ़ाई कर रहा था।
-आरोप है कि सितंबर को रोहित का गांव के ही मोनू पुत्र धर्मपाल से झगड़ा हो गया था।
-जिसमें धर्मपाल की लड़की सोनिया को चोट आ गई थी।
-युवती के परिजनों ने रोहित, मोहित और उमेश पुत्र आसाराम के खिलाफ घर में घुसकर हमले की तहरीर दी।
-16 सितंबर को परिजन घायल युवती को एम्बलेंस में स्ट्रेचर समेत एसएसपी आॅफिस पर लेकर पहुंचे थे और कार्रवाई की मांग की।
-एसएसपी के आदेश के बाद बहसूमा एसओ बचन सिंह सिरोही ने रोहित समेत तीन लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
-पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी।
ईंख के खेत में मिला आरोपी छात्र का शव
-मंगलवार को आरोपी छात्र रोहित का शव ईंख के खेत में मिला।
-रोहित का शव गांव के महेंद्र के बाग के निकट ईख के खेत में मिला।
गुप्तांग काटने के आलावा शरीर पर थे बीस घाव
-रोहित का गुप्तांग काटने के अलावा छाती, कंधे और शरीर पर बीस से अधिक घाव मिले।
-बताया जा रहा है कि शव को लोहे की रॉड से दागा गया।
-शव मिलने के बाद सीओ मवाना रितेश कुमार मय फोर्स के पहुंचे।
सीओ मवाना ने बताया कि
-14 सितंबर को ही छात्र की हत्या कर दी गई थी।
-पिता की तहरीर पर अजीत, सोनू, मोनू, अरूण, धर्मवीर, आदेश और अनिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
पिता ने लगाई थी न्याय की गुहार
-17 सितंबर को सुरजमल पुत्र जुम्मन सिंह ने एसएसपी आॅफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी।
-पीड़ित पिता ने कप्तान आॅफिस में पहुंचकर बताया था कि उसके बेटे रोहित का मोनू पुत्र धर्मपाल के साथ झगड़ा हो गया था।
-झगड़े के कुछ दिन बाद ही मोनू पुत्र धर्मपाल, अजीत, अनिल पुत्र धनसिंह, सोनू पुत्र राजवीर व अरूण पुत्र हरवीर लड़के को तालाब की ओर खींचकर ले जा रहे थे।
- लेकिन बहसूमा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।