बोलेरो से टक्कर में 2 भाइयों की मौत, 48 घंटे पहले उठाई थी बहन की डोली

Update:2016-04-26 12:53 IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के मझवार गांव के एक घर में पहले खुशियां आईं और फिर मातम छा गया। एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सोमवार को बाइक सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई। इसमें से दो युवकों ने 48 घंटे पहले ही बहन की डोली को कंधा दिया था।

कब हुआ हादसा ?

-सुभाष सिंह के यहां 24 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी थी।

-भोला और राजू ने बड़ी धूमधाम से बहन की विदाई की।

-शादी के बाद भोला और राजू टेंट का सामान वापस पहुंचाने जा रहे थे।

-मड़हर के पास चंदौली चकिया मार्ग पर एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी।

-टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे धर्मेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

-धर्मेंद उनके परिवार का दामाद था, जो शादी में शामिल होने आया था।

-वहीं, भोला और राजू कई फीट दूर सूखे नहर में जाकर गिरे।

-दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

'हादसे का पता काफी देर से चला'

-मृतक भोला और राजू के चाचा सुभाष सिंह ने बताया कि तीनोंं टेंट का सामान पहुंचाने व्यस्त थे।

-हादसे का पता चार बजे शाम को चला। ये सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।

-हम लोग भाग कर जिला अस्पताल आए तो देखा कि दामाद और भतीजे भोला की मौत हो चुकी थी।

 

Tags:    

Similar News