CPAT 2017: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 27 सितंबर तक करें अप्लाई

लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने कंबाइंड प्री आयुष टेस्ट (सीपैट 2017) में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 25 सितंबर से बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया है। अभी तक इस परीक्षा के लिए 25000 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसमें से 15900 रजिस्ट्रेएशन पूर्ण हुए हैं।

Update: 2017-09-24 12:01 GMT

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने कंबाइंड प्री आयुष टेस्ट (CPAT 2017) में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 25 सितंबर से बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया है। अभी तक इस परीक्षा के लिए 25000 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसमें से 15900 रजिस्ट्रेएशन पूर्ण हुए हैं।

इस परीक्षा में यूपी के साथ ही अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड 29 सेमेस्टर शाम 6 बजे जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें... DU में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं प्रॉसेस

ऐसे करें आवेदन

-आयुष टेस्ट की ऑफिशियल www.lkouniv.ac.in वेबसाइटपर जाएं।

-दाखिला या फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।

-दिए गए नियमा के अनुसार फॉर्म को भरें।

आवेदन शुल्क

जनरल / ओबीसी: 2,000 रुपए

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: 1,000 रुपए

अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें : 12 सितंबर 2017

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि : 27 सितंबर 2017

उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं : 29 सितंबर 2017

प्रवेश परीक्षा की तिथि : 4 अक्टूबर 2017

उत्तर कुंजी की घोषणा : 6 अक्टूबर 2017

परिणाम घोषित करना : 12 अक्टूबर 2017

परामर्श प्रक्रिया : 16 अक्टूबर 2017

Tags:    

Similar News