प्रकाश जावड़ेकर: देशभर में अगले साल से सभी भाषाओं में एक जैसे होंगे NEET पेपर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल से देशभर में नीट के पेपर एक जैसे होंगे।

Update: 2017-07-23 12:51 GMT

कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल से देशभर में नीट के पेपर एक जैसे होंगे।

अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के लिए नीट के प्रश्न अलग-अलग सेट नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अन्य भाषाओं में नीट के प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी वाले पेपर का अनुवाद होगा।

छात्रों ने की थी शिकायत

बता दें, इस साल छात्रों ने शिकायत की थी कि नीट के प्रश्न पत्र अलग-अलग थे। कुछ छात्रों का कहना था कि बंगाली में जो नीट का पेपर था, वह इंग्लिश और हिंदी वाले पेपरों के मुकाबले ज्यादा मुश्किल था।

Similar News