BOX OFFICE COLLECION: 'ए जेंटलमैन' ने पहले दिन कमाए 4.04 करोड़ रुपए
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नाडीज के अभिनय से सजी 'ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की' ने रिलीज के दिन 4.04 करोड़ रुपये की कमाई की है।;
मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नाडीज के अभिनय से सजी 'ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की' ने रिलीज के दिन 4.04 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को भारत में जोरदार बारिश और उत्तर भारत में दंगों की वजह से खामियाजा भुगतना पड़ा।
ये भी पढ़ें ... गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में दिखा जाह्नवी कपूर का ट्रेडिशनल अवतार, टिकीं सबकी निगाहें
हालांकि फिल्म को मिल रही अच्छी समीक्षा और सकारात्मक शब्द सप्ताहांत तक फिल्म में बढ़त पैदा कर सकते हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, "कुछ स्थितियों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है, विशेष रूप से महाराष्ट्र और राजस्थान में हो रही भारी बारिश, साथ में उत्तरी भारत में हिंसा के कारण थिएटर बंद होने की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है। हालांकि, फिल्म के प्रति सकारात्मक शब्द बेहद उत्साहजनक साबित हो रहे हैं और कमाई में की उम्मीद है।"
फिल्म पर 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें प्रचार और विज्ञापन शामिल हैं।