VIDEO: रिलीज हुआ आमिर की फिल्म 'दंगल' का एक और दमदार गाना 'गिलहरियां', क्या देखा आपने?

Update:2016-11-30 15:59 IST
VIDEO: रिलीज हुआ आमिर की फिल्म दंगल का एक और दमदार गाना गिलहरियां, क्या देखा आपने?
  • whatsapp icon

gilehriyaan

मुंबई: जल्द ही बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने के बोल 'गिलहरियां' है। 'गिलहरियां' टाइटल से रिलीज हुआ यह गाना यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इससे पहले इस फिल्म के दो दमदार गाने 'हानिकारक बापू' और 'धाकड़' रिलीज हो चुके हैं।

'गिलहरियां' गाने के बारे में आमिर खान का कहना है कि इस गाने में लड़कियों की फीलिंग और उनके जज्बातों को बखूबी दिखाया गया है। इस गाने में आप देखेंगे की बंदिशों में बंधी लड़की को जब आजादी मिलती है, तो वह किस तरह से सब कुछ भूल जाती है। गाने 'गिलहरियां' को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रीतम ने इसे कंपोज किया है। इसे जोनिता गांधी ने गाया है फिल्म दंगल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

इस गाने को फिल्म में आमिर खान की बेटी बनी फातिमा सना शेख (गीता फोगाट) और सान्‍या मल्‍होत्रा (बबीता कुमारी) पर फिल्माया गया है।

आगे की स्लाइड में देखिए दंगल का गाना 'गिलहरियां'

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए गाना 'हानिकारक बापू'

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए गाना 'धाकड़'

Full View

Tags:    

Similar News