Laal Singh Chaddha: अभी आमिर खान की फिल्म के लिए करना होगा लंबा इंतज़ार, इस साल रिलीज नहीं होगी फिल्म, जाने वजह
Laal Singh Chaddha: कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हैं जिसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, स्क्रीन प्ले एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखे हैं । वही म्यूजिक प्रीतम ने दिए हैं ।;
Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का इंतज़ार दर्शक काफी लंबे समय से कर रहे हैं । दर्शकों को अभी इस फिल्म का और इंतज़ार करना पड़ेगा । जी हां, अभी कुछ समय पहले ही फिल्म के रिलीज डेट को लेकर एलान किया गया है कि उनकी ये फिल्म अब अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी ।
इस बात की जानकारी आमिर खान प्रोडक्शन (Aamir Khan Production) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये दी है , जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हैं कि थिएटर 22 अक्टूबर को एक बार फिर से खुलने जा रहे हैं । पोस्ट में आगे लिखा है कि कोरोना महामारी (coronavirus) के चलते हुई देरी की वजह से फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को अगले साल वैलेंटाइन डे (Laal Singh Chaddha will release on valentines day) पर रिलीज करने वाले हैं ।
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म
इस पोस्ट को लाल सिंह चड्ढा' की मैं एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हैं जिसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, स्क्रीनप्ले एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखे हैं । वही म्यूजिक प्रीतम ने दिए हैं । बता दें, ये फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। फॉरेस्ट गंप में टॉम हैंक्स ने शानदार एक्टिंग की थी । जिसके बाद अब सभी की उमीदें आमिर खान से काफी ज्यादा बढ़ चुकी है ।
साउथ के पॉपुलर एक्टर आएंगे नज़र
इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान के अलावा साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं । इनके अलावा मोना सिंह भी मुख्या भूमिका में होंगी । इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू की गई थी जिसके बाद अभी हाल ही में इस फिल्म को पूरा किया गया । जिसमें कास्ट और क्रू ने केक काटकर जश्न मनाया था ।
ये फिल्में रिलीज को तैयार
वही दूसरी तरफ कोरोना की दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र के सारे सिनेमाघरों को खोलने का आदेश मिलते ही सभी रुकी हुई फिल्मों को नई रिलीज डेट्स दे दी गई है। जहां अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी' नवंबर के पहले हफ्ते में रिलीज करेगी तो 19 नवंबर को फिल्म 'बंटी और बबली 2' को रिलीज होगी। रणवीर सिंह की '83' भी इसी साल 24 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।