'दंगल' के प्रमोशन के दौरान नोटबंदी पर फिर बोले आमिर खान, बोले हो सकती हैं दिक्कतें पर ...
मुंबई: आज देश में नोटबंदी का 41वां दिन है। जब से मोदी सरकार ने 500-1000 रुपयों के नोट पर बैन लगाया है, तब से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कहा जा रहा है सरकार का यह कदम काले धन के खिलाफ है। लेकिन काला धन रखने वालों के चक्कर में दिक्कत आम आदमी को हो रही है। लोग दिन भर अपने काम-काज छोड़कर पैसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम की लाइनों में लगे रहते हैं।
वहीं इस बारे में बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने नोटबंदी का सपोर्ट किया है और उन्होंने कहा कि इससे देश को ही फायदा होने वाला है। आमिर खान ने कहा कि 'मैं समझता हूं कि हमें इसका सपोर्ट करना चाहिए। हमारी गवर्नमेंट कोशिश कर रही है जो कि देश की सिचुएशन में सुधार के लिए है और हमें उसकी इस कोशिश का पूरी तरह से सपोर्ट करना चाहिए। आने वाले टाइम में थोड़ी तकलीफ हो सकती है...पर मैं समझता हूं कि हमें आने वाले टाइम का इंतजार करना चाहिए।'
नोटबंदी के ऊपर अपने यह स्टेटमेंट आमिर खान ने 'दंगल' के प्रमोशन के दौरान कहा बता दें कि आमिर खान इससे पहले भी नोटबंदी का सपोर्ट कर चुके हैं और उन्होंने लोगों से भी इसे सपोर्ट करने के लिए कहा।