Aashiqui Actress अनु अग्रवाल का ऐसा वीडियो, ये हरकत देख यूजर्स उड़ा रहें मजाक

Aashiqui Actress Anu Agarwal: आशिकी की हीरोइन अनु अग्रवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहें हैं;

Update:2025-04-16 11:40 IST
Aashiqui Actress Anu Agarwal Video

Aashiqui Actress Anu Agarwal Video

  • whatsapp icon

Aashiqui Actress Anu Agarwal Video: आशिकी फेम अनु अग्रवाल को भला कौन नहीं जानता, जब उनकी फिल्म आशिकी थिएटरों में रिलीज हुई थी, वे रातों रात स्टार बन गईं थीं, अनु अग्रवाल की अदाकारी और खूबसूरती के लोग दीवाने बन गए थे, राहुल राज संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी, आशिकी मूवी के गाने आज भी दर्शकों के फेवरेट हैं। वहीं अब आशिकी की हीरोइन अनु अग्रवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहें हैं, आइए दिखाते हैं।

अनु अग्रवाल वायरल वीडियो (Aashiqui Actress Anu Agarwal Video)

90 दशक की मशहूर अदाकारा अनु अग्रवाल का करियर भले ही आज के समय में ठप्प पड़ा हुआ है, लेकिन जब भी पपराजी द्वारा स्पॉट की जाती हैं, वे खूब सुर्खियां बटोरती हैं, अनु अग्रवाल 56 साल की हो चुकीं हैं, और इस उम्र में भी वे अपनी हॉटनेस दिखाने में जरा भी पीछे नहीं हटती। जी हां! अनु अग्रवाल को अधिकतर ही पपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है और वे ऐसे आउटफिट पहनती हैं, जिसे यूजर्स देखते रह जाते हैं। 56 साल की उम्र में भी अनु अग्रवाल कहर ढाती रहतीं हैं।

Full View

वहीं अब फिर उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी हरकत कर दी है, जिसकी वजह से लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। अनु अग्रवाल के इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है, और यूजर्स कमेंट कर उनका मजाक उड़ा रहें हैं। बता दें कि अनु अग्रवाल अपने आउटफिट के साथ ही अपने चलने के अंदाज को लेकर भी बुरी तरह ट्रोल हो रहीं हैं।

अनु अग्रवाल का उड़ा मजाक (Aashiqui Actress Anu Agarwal Trolling)

अनु अग्रवाल का वीडियो पूरे इंटरनेट पर छा गया है, यूजर्स धड़ल्ले से कमेंट कर एक्ट्रेस का मजाक उड़ा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "वॉक ऐसी करो कि चार लोग बोले पागल है क्या।" दूसरे ने लिखा, "कुछ लोग अपना मजाक खुद उड़वाते हैं।" तीसरे ने लिखा, "हे भगवान इसने क्या पहन लिया है।" चौथे ने लिखा, "ये तो राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा की कॉपी है।" एक अन्य ने लिखा, "ये पूरी तरह पागल हो गई है।" इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अनु अग्रवाल का बुरी तरह मजाक उड़ा रहें हैं।

Tags:    

Similar News