CID Season 2 Breaking: सीआईडी सीजन 2 को लेकर आई बड़ी खबर, निराश हुए फैंस
CID Season 2 Breaking: अब CID 2 से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, आइए जानते हैं।;
CID Season 2 Breaking
CID Season 2 Breaking: सोनी टीवी पर आने वाला क्राइम थ्रिलर शो CID का नया सीजन पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ था और सीजन वन की तरह ही दूसरे सीजन ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। जी हां! CID सीजन 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, सीज़न 2 दर्शकों को इतना अधिक पसंद इसलिए भी आ रहा है क्योंकि सीजन 2 में सभी पुराने स्टार कास्ट ही हैं, इस वजह से CID को पसंद करने वाले दर्शक बेहद खुश हैं। वहीं अब CID 2 से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, आइए जानते हैं।
CID 2 को लेकर आई बड़ी खबर (CID 2 Latest Update)
टीवी शो सीआईडी सीजन 2 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में ACP प्रद्युम्न के किरदार का द एंड हो जाएगा। जी हां! मेकर्स बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए ACP प्रद्युम्न के किरदार का द एंड कर देंगे। बता दें कि ACP प्रद्युम्न का किरदार अभिनेता शिवाजी साटम द्वारा निभाया जा रहा है, उन्होंने पहले सीजन में भी ACP प्रद्युम्न का किरदार निभाया था, उनके कुछ डायलॉग इतने पॉपुलर हुए हैं कि उन पर खूब मीम बनते हैं।
बताते चलें कि CID 2 में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तिग्मांशु धूलिया इस शो में खलनायक बारबोसा की भूमिका में नजर आएंगे। तिग्मांशु बम विस्फोट करेंगे और फिर इस धमाके में बाकी सदस्य तो बच जाएंगे, लेकिन ACP प्रद्युम्न अपनी जान गंवा बैठेंगे। वहीं ACP प्रद्युम्न की मौत को लेकर आई इस अपडेट को सुन फैंस निराश हो गए हैं, उनका कहना है कि वे ACP प्रद्युम्न के बिना इस शो को नहीं देखेंगे।
यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन (CID 2 Upcoming Twist)
ACP प्रद्युम्न के किरदार के द एंड को लेकर आई खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया है, सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहें हैं, वहीं कुछ तो मेकर्स पर अपनी नाराजगी जता रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "प्लीज ACP सर को मत हटाइए।" दूसरे ने लिखा, "हम एसीपी के बिना ये शो दिखेंगे ही नहीं।" दूसरे ने लिखा, "अगर ये शो से एग्जिट होते हैं तो CID नहीं चलेगा।" इसी तरह कई यूजर्स के चेहरे का रंग उड़ चुका है, वे इस खबर को सुन खुश नहीं हैं।