सीरियल रुद्र के रक्षक में दिखेंगे विंदू दारा सिंह, इसमें इंटरेस्टिंग है उनका रोल

Update:2017-05-17 09:04 IST

मुंबई: एक्टर विंदू दारा सिंह को लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'रुद्र के रक्षक' के लिए अनुबंधित किया गया है। वह इससे पहले 'बिग बॉस-3', 'वेलकम-बाजी मेहमान-नवाजी', और 'बेताल पचीसी' में काम कर चुके हैं। 'रुद्र के रक्षक' में वह एक सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे।

विंदु ने अपने बयान में कहा, 'मैंने शो के कुछ एपिसोड देखे हैं और इसकी कहानी बेहद रोमांचक है। 'रुद्र के रक्षक' में मैं एक सेलिब्रेटी स्पेशल एपिसोड से प्रवेश करूंगा, जिसमें मैं प्रेतों के राजा की भूमिका निभाऊंगा। शो में मेरी उपस्थिति कहानी में निश्चित रूप से रोमांच लाएगी, जिसे देखने से चूकना नहीं चाहिए।' बिंदु ने पहले ही बिग मैजिक चैनल के इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही उनकी भूमिका वाले एपिसोड को प्रसारित किया जाएगा।

सौजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News