बॉम्बे हाई कोर्ट से मौसमी चटर्जी ने किया अनुरोध, कहा- कोमा में गई बेटी से मिलवा दें

कभी मशहूर अदाकारा रहीं मौसमी चटर्जी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि उन्हें अपनी बेटी से मिलने का मौका दिया जाए, जोकि कोमा में है।;

Update:2018-11-24 13:16 IST

मुंबई: कभी मशहूर अदाकारा रहीं मौसमी चटर्जी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि उन्हें अपनी बेटी से मिलने का मौका दिया जाए, जोकि कोमा में है। फिलहाल तो बेटी की देखभाल उनके दामाद कर रहे हैं लेकिन वो चाहती हैं कि वह खुद बेटी की देखभाल करें।

यह भी पढ़ें: NEET की तैयारी हुई आसान: संस्कृत बोर्ड के छात्र भी पढ़ सकेंगे अंग्रेज़ी

इसके लिए उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह दामाद को निर्देश से कि अपनी बेटी का ख्याल रखने का मौके उन्हें मिले। बॉम्बे हाई कोर्ट से गुहार लगाते हुए मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी ने कहा है कि उनकी बेटी का अभिभावक उन्हें घोषित किया जाए और उनकी देखभाल करने का अधिकार दिया जाए।

यह भी पढ़ें: MP में चढ़ेगा सियासी पारा, आज प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभाएं

यह भी पढ़ें: विवेकानंद हॉस्पिटल: आधुनिक स्वास्थ्य मेले का बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन

Tags:    

Similar News