The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' से डिलीट किए जाएंगे ये सीन्स? फिल्म में बेहद विवादित है ये 3 नजारे
The Kerala Story: इन दिनों अदा शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'द केरल स्टोरी' काफी सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है। आइए आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म रिलीज ना हो इसकी कोशिश में कई लोग लगे हुए हैं। जी हां, इस फिल्म को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। आमजन से लेकर कुछ राजनेता तक इस फिल्म के खिलाफ हैं।
फिल्म को बताया जा रहा है राजनीतिक प्रोपगेंडा
दरअसल, इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 32 हजार हिंदू और ईसाई लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उनका धर्म परिवर्तन करवाया गया। इसके अलावा, फिल्म में कुछ ऐसे सीन भी है, जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है। लोग फिल्म के 'लव जिहाद' एंगल को राजनीतिक प्रोपगेंडा बता रहे हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इतने बवाल के बाद फिल्म के कुछ सीन्स को डिलीट किया जाएगा या नहीं? आइए जानते है कि इस फिल्म में ऐसे कौन से सीन्स है, जो बेहद विवादित हैं और क्या इन्हें डिलीट किया जाएगा या नहीं।
क्या है फिल्म की कहानी?
पहले हम आपको इस फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा बता देते हैं। दरअसल, 'द केरल स्टोरी' में 32 हजार हिन्दू और ईसाई लड़कियों को ब्रेनवाश कर धर्मांतरित कराने, ISIS के लिए सेक्स स्लेव बनाकर जेहादी पैदा करने की मशीन बनाने के खतरनाक मॉड्यूल को दिखाया गया है। फिल्म से हटकर बात करें, तो केरल की कहानियां बहुत हद तक सच्ची हैं। केरल के कई मामले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। ट्रेलर में भी मेकर्स ने केरल, लव जिहाद और इस्लामिक आतंकवाद के आसपास पूरे मॉड्यूल को दिखाया है। मेकर्स का दावा है कि जो फिल्म में दिखाया गया है वह तथ्य सही हैं।
फिल्म 'द केरल स्टोरी' में दिखाए गए हैं ये 3 बेहद विवादित सीन्स
#1 कट्टरपंथी मौलाना बनाते हैं गैर मुस्लिम लड़कियों को शिकार
इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक कट्टरपंथी मौलाना गैर मुस्लिम लड़कियों को अपने जाल में फंसाने की सलाह दे रहा है। यह मौलाना वीडियो में कहता दिख रहा है कि 'उन्हें (गैर मुस्लिम लड़कियों को) करीब लाओ, जिस्मानी रिश्ते बनाओ, जरूरत पड़े तो उन्हें प्रेग्नेंट कर दो।'
#2 भगवना शिव का किया गया अपमान
इस ट्रेलर के एक पार्ट में दिखाया गया है कि तीन हिन्दू लड़कियां अपनी मुस्लिम दोस्त के साथ खाना खा रही हैं। मुस्लिम लड़की तीनों से पूछती है कि तुम लोग कौन से गॉड को मानते हो। तीनों में से एक लड़की कहती है कि शिव बड़े भगवान हैं। इस पर मुस्लिम लड़की कहती है कि 'जो भगवान अपनी पत्नी के मरने पर आम इंसान की तरह रोता हो भला वो भगवान कैसे हो सकता है?'
#3 लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार
ट्रेलर के एक सीन में दिखाया गया है कि लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार होता है। इसके बाद मुस्लिम लड़की तीनों का ये कहकर ब्रेनवॉश करती है कि 'हिजाब पहनने वाली किसी भी लड़की के साथ ना तो कभी रेप होता है ना ही कोई छेड़ता है। क्योंकि अल्लाह उनकी सुरक्षा करता है।'