लॉस एंजेलिस: मॉडल एंड्रियाना लीमा का कहना है कि पति से अलग होने के बाद अब वह अकेली हैं। लीमा का 2014 में अपने पति से तलाक हो गया था। लीमा को 28 मई को मोनाको ग्रैंड प्रिक्स में देखा गया था। उन्होंने हाथ में हीरे का बैंड पहना हुआ था, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने शादी कर ली है या उनकी सगाई हुई है। लेकिन लीमा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर इन खबरों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने खुद से ही शादी की है।
आगे...
सौजन्य:आईएएनएस