Aishwarya ray की 'पोन्नियिन सेलवन' का मोशन पोस्टर जारी होते ही, लोगों के बीच मचा तहलका
डायरेक्टर मानी रत्नम के महत्वाकांक्षी और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' का मोशन पोस्टर हुआ जारी;
मशहूर डायरेक्टर मानी रत्नम जिन्होंने कई उमड़ा फिल्में बनाई हैं इस बार वो अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' लेकर आ रहे है जो आने वाले कुछ ही हफ्तों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म तमिल भाषा की एक ऐतिहासिक फिल्म है जो क्लिक के क्लासिक नॉवेल पोन्नियिन सेलवन का अडेप्टेशन है, जिसमें दसवीं शताब्दी के प्रमुख राजवंश चोल साम्राज्य के कालखंड को दिखाया जाएगा। फिल्म के मेकर्स ने पीएस-1 के मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन में ये ली है की… बाहर देखी, खुद को तैयार करो, एडवेंचर के लिए कमर कस लो… चोल आ रहें हैं।
'पोन्नियिन सेलवन1' एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे दो भागो में रिलीज किया जाएगा। वहीं PS-1 के स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में साउथ के विक्रम, जयराम रवि, कार्थी और मुख्य भूमिका में ऐश्वर्या लक्ष्मी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की डायरेक्टर मानी रत्नम के साथ ये चौथी फिल्म है पर रावण के बाद ऐश्वर्या राय फिर एक बार विक्रम के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। मानी रत्नम के निर्देशित इस फिल्म में लेजेंडरी म्यूजिशियन ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है। यह फिल्म इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी वहीं इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी