Ajay Devgn ने लिया Akshay Kumar से पंगा, क्या होगा इसका अंजाम
Ajay Devgn Maidaan: अजय देवगन अपनी फिल्म Maidaan के चलते काफी समय से चर्चा में हैं, और अब जाकर आखिरकार फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है;
Ajay Devgn Maidaan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता अजय देवगन के फैंस के लिए यह साल बेहद जबरदस्त होने वाला है, क्योंकि इस साल अजय देवगन की कई फिल्में रिलीज होने की लाइन में लगी हुईं हैं, वहीं आज तो उनकी एक फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। जी हां!! अजय देवगन की उस फिल्म का नाम "मैदान" है। अजय देवगन अपनी इस फिल्म के चलते काफी समय से चर्चा में हैं, और अब जाकर आखिरकार फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है, तो फिर आइए आपको भी "मैदान" की सामने आई नई रिलीज डेट के बारे में बताते है।
ईद पर रिलीज होगी अजय देवगन की "मैदान"
अजय देवगन की फिल्म "मैदान" उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की रिलीज डेट अबतक कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है, अंततः मेकर्स ने आज "मैदान" की फाइनल रिलीज डेट रिवील कर ही दी है। फिल्म क्रिटिक्स अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर "मैदान" का नया पोस्टर शेयर किया और बताया कि ये फिल्म इस साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Full View
अक्षय कुमार संग अजय देवगन लेंगे पंगा
बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां" भी ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और अब अजय देवगन की फिल्म "मैदान" भी ईद के दिन ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, तो ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दो सुपरस्टारों के बीच भिड़ंत होने वाली है, ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिरकार अक्षय और अजय देवगन में किसकी फिल्म बाजी मार ले जाती है।
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है अजय देवगन की "मैदान"
अजय देवगन की फिल्म "मैदान" एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें अजय देवगन भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते दिखाई देंगे। बता दें कि मेकर्स पहले इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन अब उन्होंने खुद ऐलान किया कि फिल्म सीधे-सीधे सिल्वर स्क्रीन पर ही रिलीज होगी, यह खबर सुन जहां कुछ दर्शकों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं कुछ उदास भी हो गए हैं। बोनी कपूर और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है।