दबंग टूर में अक्षय कुमार ने ली सरप्राइज एंट्री, फैंस के चेहरे पर आई नॉन स्टॉप खुशी

Update:2017-04-17 11:06 IST

हॉन्गकॉन्ग: बॉलीवुड के स्टार के दीवाने इंडिया ही नहीं वर्ल्ड में भी है। जिनकी उपस्थिति लोगों के चेहरे पर खुशी ला देती है। ये स्टार हमेशा लाइव परफॉर्मेंस देते हैं। चाहे वो देश हो या विदेश।

रविवार से हॉन्ग कॉन्ग में सलमान खान के दबंग टूर( DABANGG TOUR )की शुरुआत हो गई। इस कॉन्सर्ट की खास बात यह रही कि एक्टर अक्षय कुमार ने भी यहां सरप्राइज परफॉर्मेंस दिया। अक्षय के परफॉर्मेंस की जानकारी पहले से किसी को नहीं थी।वहां पहुंचते ही वो सीधे सेंट्रल फ्रंट इवेंट स्पेस गए जहां उन्होंने डांस की रिहर्सल शुरू कर दी। उन्होंने नॉन स्टॉप बहुत देर तक डांस की प्रैक्टिस की। उन्होंने बाइक से इवेंट में एंट्री ली, जो इस शाम की खासियत रही।

अभी हॉंग कॉंग में एक शो के दौरान खिलाड़ी अक्षय कुमार ने जैसे ही एंट्री की, उन्हें देख उनके फैंस झूम उठे। अक्षय ने चुरा के दिल मेरा और तु चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त जैसे सुपरहिट गानों पर डांस किया

देखिए अक्षय के परफॉर्मेंस की फोटोज-वीडियो....



देखिए अक्षय के परफॉर्मेंस की फोटोज-वीडियो....



देखिए अक्षय के परफॉर्मेंस की फोटोज-वीडियो....



देखिए अक्षय के परफॉर्मेंस की फोटोज-वीडियो....



देखिए अक्षय के परफॉर्मेंस की फोटोज-वीडियो....



देखिए अक्षय के परफॉर्मेंस की फोटोज-वीडियो....



देखिए अक्षय के परफॉर्मेंस की फोटोज-वीडियो....



देखिए अक्षय के परफॉर्मेंस की फोटोज-वीडियो....



Tags:    

Similar News