Housefull 5 Update: हाउसफुल 5 पर आया बड़ा अपडेट, फिल्म की पूरी स्टार कास्ट व कहानी जानें यहां
Housefull 5 Update: कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग लंबे समय से की जा रही है, और अब जानकारी मिली है कि फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी गई है|;
Housefull 5 Update: अक्षय कुमार एक बार फिर फैंस और दर्शकों के बीच कॉमेडी का तड़का लगाने के बारे तैयार हैं, जी हां! वे अपनी मोस्ट लव्ड फिल्म Housefull की अगली फ्रेंचाइजी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि Housefull 5 की शूटिंग विदेशों में की जा रही हैं। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म से जुड़ी नई अपडेट दे दी है, दरअसल मेकर्स ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी शेड्यूल पर पहुंच गई है।
हाउसफुल 5 का आखिरी शेड्यूल (Housefull 5 Shooting)
कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग लंबे समय से की जा रही है, और अब जानकारी मिली है कि फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी गई है, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद इस बात की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने फिल्म के स्टार कास्ट की पूरी झलक भी दिखाई। फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब जल्द ही हाउसफुल 5 का शूट रैप अप भी हो जाएगा।
हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट (Housefull 5 Star Cast)
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक सितारे हैं। अक्षय कुमार के साथ इस मूवी में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नाडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डीनो मोरिया और श्रेयस तलपड़े जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में ये सभी एक्टर्स एक साथ नजर आ रहें हैं, सभी का बेहद कूल लुक देखने को मिल रहा है। वहीं अब यदि Housefull 5 मूवी की कहानी की बात करें तो मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि इस बार दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी, मेकर्स के मुताबिक अब तक की सभी फ्रेंचाइजी से Housefull 5 की कहानी और भी धमाकेदार होगी।
हाउसफुल 5 रिलीज डेट (Housefull 5 Release Date)
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहें हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म 6 जून 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।