आलिया-वरुण का लेटेस्ट फोटोशूट, इनके बीच की केमेस्ट्री देख, कहीं सिद्धार्थ ना हो जाए हैरान

Update:2017-02-23 14:11 IST
आलिया-वरुण का लेटेस्ट फोटोशूट, इनके बीच की केमेस्ट्री देख, कहीं सिद्धार्थ ना हो जाए हैरान
  • whatsapp icon

मुंबई : वरुण धवन और आलिया भट्ट तीसरी बार बड़े परदे पर साथ नज़र आने वाले हैं। इसके पहले दोनों फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में साथ आए थे और अब एक बार फिर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां में दोनों की लव केमेस्ट्री देखने को मिलेने वाली है। शशांक खेतान की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दोनों ही स्टार प्रमोट करते दिख रहे हैं।

आगे देखें आलिया-वरुण की केमेस्ट्री....

इतना ही नहीं, फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों ही स्टार फिल्मफेयर मैग्जीन में छाए हुए हैं। जहां दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। वही इनकी केमेस्ट्री इनके नए फोटोशूट में देखने को मिली है।

आगे देखें आलिया-वरुण की केमेस्ट्री....

इन फोटोज को देखकर आपका भी मन इन पर से नजरें हटाने को नहीं करेगा। बता दें कि वरुण धवन बद्रीनाथ की दुल्हनियां के बाद अपनी दूसरी फिल्म जुड़वा-2 की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे। वहीं आलिया भट्ट भी रणवीर सिंह के साथ जोया अख्तर की फिल्म में बिजी हो जाएंगी।

आगे देखें आलिया-वरुण की केमेस्ट्री....

आगे देखें आलिया-वरुण की केमेस्ट्री....

आगे देखें आलिया-वरुण की केमेस्ट्री....

 

आगे देखें आलिया-वरुण की केमेस्ट्री....

आगे देखें आलिया-वरुण की केमेस्ट्री....

Tags:    

Similar News