Anupamaa Major Twist: अलीशा परवीन का बड़ा खुलासा: रूपाली गांगुली की वजह से हुईं बाहर

Anupamaa Alisha Parveen: अलीशा परवीन ने खुद खुलासा किया कि उन्हें शो से बाहर निकालने की क्या वजह हो सकती है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-24 10:57 IST

Anupamaa Alisha Parveen

Anupamaa Big Breaking: स्टार प्लस के बहु चर्चित सीरियल के सेट पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया, दरअसल मेकर्स ने शो की लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को रातों रात शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह खबर दर्शकों के साथ ही स्टार कास्ट के लिए भी बेहद शॉकिंग रहा, हर किसी के मन में यही सवाल चल रहा है कि आखिर अलीशा परवीन को शो से बाहर क्यों किया गया, क्योंकि मेकर्स द्वारा भी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई, इसी बीच अब अलीशा परवीन ने खुद खुलासा किया कि उन्हें शो से बाहर निकालने की क्या वजह हो सकती है।

रूपाली गांगुली की वजह से बाहर हुईं अलीशा परवीन (Anupamaa Alisha Parveen)

अनुपमा सीरियल वैसे तो अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बीच शो अपने लेटेस्ट विवाद की वजह से खबरों में है। जी हां! अनुपमा सीरियल की टीआरपी लगातार गिर रही है, जहां पहले यह शो नंबर वन पर हुआ करता था, वहीं अब यह तीसरे नंबर पर आ गया है। गिरती TRP के बीच मेकर्स ने शो की लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को रिप्लेस कर दिया। अलीशा शो से रातों रात बाहर हों गईं थीं, लेकिन उन्हें खुद इस बात की जानकारी नहीं थी। जी हां! मेकर्स ने उन्हें बिना किसी नोटिस के शो से बाहर कर दिया।


अलीशा परवीन को जब ये बात पता चली तो वे बेहद अपसेट हो गईं थीं। वहीं अब उन्होंने खुलासा किया कि उनके शो से बाहर होने की क्या वजह हो सकती है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कयास लग रहें हैं कि रूपाली गांगुली की वजह से अलीशा परवीन को घर से बाहर किया गया, कुछ का कहना है कि शो के प्रोड्यूसर के वजह से अलीशा परवीन बाहर हुईं हैं, इसी तरह तमाम यूजर्स बातें कर रहें हैं । वहीं अब अलीशा परवीन ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।


अलीशा परवीन ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने भी सुना है लोग बातें कर रहें हैं कि रूपाली गांगुली मैम इसके पीछे हैं, मैंने कई फैन के मैसेज पढ़ें हैं उन्होंने भी रूपाली गांगुली मैम का नाम लिया है, लोग कह रहें हैं राजन शाही सर का हाथ है इसमें, कुछ रूपाली गांगुली मैम का नाम ले रहें हैं, लेकिन असल में क्या हुआ है वो मैं कैसे बताऊं, ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है, मुझे नहीं पता।" 

Tags:    

Similar News