Pushpa 2 Trailer Launch: जानिए पटना में कहां और कितने बजे लॉन्च होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर, हजारों फैंस के पहुंचने की उम्मीद
Pushpa 2 Trailer Launch Event : चलिए बताते हैं कि पुष्पा 2 का ट्रेलर कहां और कितने बजे लॉन्च किया जाएगा।;
Pushpa 2 Trailer Launch: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, 17 नवंबर यानी कि कल पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया जायेगा, मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च करने के लिए एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया है, जहां जमकर धमाल होने वाला है। पुष्पा 2 की पहली झलक आखिरकार रविवार को दर्शकों के सामन आ ही जायेगी, दर्शक अपनी उत्सुकता को कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं और अब बेसब्री से 17 नवंबर यानी कि कल के दिन का इंतजार कर रहें हैं। चलिए बताते हैं कि पुष्पा 2 का ट्रेलर कहां और कितने बजे लॉन्च किया जाएगा।
पटना में कहां लॉन्च होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer Launch Event In Patna)
वैसे देखा जाए तो अधिकतर फिल्मों के ट्रेलर मुंबई या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में लॉन्च किए जाते हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च होगा। जी हां! पुष्पा 2 के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने ट्रेलर लॉन्च करने के लिए पटना को चुना है। अब यकीनन बहुत से दर्शकों के मन में सवाल चल रहा होगा कि पटना में किस जगह पर पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च होगा, तो हम आपको बता दें कि पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया जायेगा।
पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहें हैं, क्योंकि हजारों फैंस के इकट्ठा होने की उम्मीद जताई जा रही है। गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से लोगों को एंट्री मिलेगी। एंट्री गेट पर ही काउंटर बनाए जाएंगे, जहां से लोग मुफ्त में पास ले सकते हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि इवेंट का हिस्सा बनने के लिए एंट्री फ्री किया गया है, यानी कि दर्शक मुफ्त में ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बन सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इवेंट में 15 से 20 हजार फैंस के इकट्ठा होने की उम्मीद है।
कितने बजे लॉन्च होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer Launch Event)
पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया जाएगा, वहीं अब यदि समय बताएं तो पुष्पा 2 का ट्रेलर शाम को 6 बजकर 3 मिनट पर लॉन्च होगा, जिसका जानकारी मेकर्स दे चुके हैं। ट्रेलर लॉन्च के लिए अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना सने फिल्म के अन्य स्टार्स और फिल्म मेकर्स पटना पहुंचेंगे। शाम को 5 बजे ट्रेलर लॉन्च इवेंट शुरू होगा, जो रात के 9 बजे तक चलेगा।