Pushpa 2 Trailer: पटना में होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च, इन शहरों में भी मचेगा धमाल, नोट कर लें डेट
Pushpa 2 Trailer Launch Event: मेकर्स द्वारा पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से जुड़ी जानकारी दे दी गई है, चलिए आपको बताते हैं कि पुष्पा 2 का ट्रेलर कब और कहां लॉन्च किया जायेगा।;
Pushpa 2 Trailer Launch Event
Pushpa 2 Trailer Launch Event: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म "पुष्पा 2" की रिलीज में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन दर्शकों के बीच जिस तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है, उसे बयां नहीं किया जा सकता। जी हां! दुनिया भर में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का डंका बज रहा है। अब दर्शकों की नजरें पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अटकी हुईं हैं, इसी बीच मेकर्स द्वारा पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से जुड़ी जानकारी भी दे दी गई है, तो चलिए आपको भी बताते हैं कि पुष्पा 2 का ट्रेलर कब और कहां लॉन्च किया जायेगा।
पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च इवेंट (Pushpa 2 Trailer Launch Event)
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 दिसंबर महीने की 5 तारीख को सिल्वर स्क्रीन पर गर्दा उड़ाने वाली है, वहीं अब ट्रेलर से जुड़ी डिटेल भी मिल चुकी है। मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च करने के लिए एक ऐसा शहर चुना है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। जी हां! पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जायेगा, जिसका ऑफिशियल ऐलान भी हो चुका है। यानी कि पटना की पब्लिक के लिए यह बेहद धमाकेदार होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुष्पा 2 का ट्रेलर 15 नवंबर को पटना में लॉन्च किया जाएगा।
इन शहरों में भी होगा पुष्पा 2 का प्रमोशन (Pushpa 2 Promotion)
जहां मेकर्स ने फैसला किया है कि पटना में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च होगा, वहीं पटना के अलावा देश के अन्य राज्यों में पुष्पा 2 का प्रमोशनल इवेंट भी होने वाला है। जी हां! पटना के अलावा कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरू, मुंबई और हैदराबाद में पुष्पा 2 का ग्रैंड प्रमोशनल इवेंट होगा, जिसमें पुष्पा 2 के कलाकार मौजूद रहेंगे। फिल्म की टीम प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। फिलहाल अब तो दर्शक पुष्पा 2 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
5 दिसंबर को रिलीज होने पुष्पा 2 (Pushpa 2 Release Date)
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 (Rashmika Mandanna Pushpa 2) अब तक रिलीज हो गई होती, लेकिन फिल्म का काम पूरा ना हो पाने की वजह से अब यह 5 दिसंबर को दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद पूरी तरह तैयार है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, जिसमें फहाद फासिल नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल की लड़ाई देखने लायक होगी। इस दिसंबर सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन जबरदस्त गर्दा उड़ाने वाले हैं।