साल 2018 में BIG B-आमिर खान करेंगे धमाका, मिलकर ठगेंगे हिंदुस्तान

Update: 2016-09-07 11:03 GMT

मुंबई: आमिर खान और अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि बॉलीवुड के ये दो दिग्गज एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। ये खबर सच है कि दोनों यशराज फिल्म्स में साथ काम करने वाले हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में बिग बी और आमिर खान साथ नजर आएंगे।

खुद इसकी जानकारी आमिर खान ने ट्विटर के जरिए दी है।



आगे की स्लाइड्स में पढ़ें और क्या कहा- आमिर ने....

आमिर ने लिखा कि जिसका वे इंतजार कर रहे थे वो समय आ गया है, अपने आदर्श बच्चन जी के साथ काम करने का। आमिर ने आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विक्टर को फिल्म के लिए शुक्रिया अदा किया है। । उन्होंने लिखा कि वो जिस एक्टर की एक्टिंग देखकर उसके गुर सीखें है। उसके साथ काम करने के लिए बहुत रोमांचित हैं। उन्होंने बताया फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और दिवाली 2018 पर ये रिलीज हो जाएगी।

Tags:    

Similar News