फोटोज: जया संग अमिताभ पहुंचे लखनऊ, कहा- मैं छोरा गंगा किनारे वाला
राजधानी में देश के लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन शुकवार (6 अक्टूबर) को लखनऊ पहुंचे। वे शाहनजफ रोड पर कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने आए थे। ;
लखनऊ: राजधानी में देश के लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन शुकवार (6 अक्टूबर) को लखनऊ पहुंचे। वे शाहनजफ रोड पर कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने आए थे।
इसी मौके पर बड़ी संख्या में प्रशंसको के साथ दोनों ने जमकर सेल्फी ली। जब वह मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि भले ही मुंबई में रहते हों, लेकिन कहलाए हमेशा 'छोरा गंगा किनारे वाला'।
यूपी और अपने शहर से लगाव को पिता हरिवंश राय बच्चन की कहावत के माध्यम से बताते है कि हाथी घूमे गांव गांव जेकर हाथी ओकर नाम।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...