मदर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने गाया ये बेहद खूबसूरत गाना

हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन पर अपनी माँ को याद करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बेहद खूबसूरत नगमा पेश किया।;

Update:2019-05-12 09:41 IST

मुम्बई: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन पर अपनी माँ को याद करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बेहद खूबसूरत नगमा पेश किया।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर ने इस गाने का लिकं शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह उन्होनें इस गाने को बनाया है।

यह भी देखें... ओवैसी ने मोदी पर तंज कसते हुए दिलायी गुजरात दंगों की याद

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि कल मदर्स डे है, शुजित, अंजु गर्र और उनका छोटा बेटा..... और मेरी ओर से ये एक श्रद्धांजलि हैं। अंजु गर्र ने संगीत दिया है। और पुनीत शर्मा ने इसे लिखा है। मैने और अंजु के बेटे ने इसे आवाज दी है।

गाने का लिकं



Tags:    

Similar News