Amitabh Bachchan ने ये क्या कह दिया, तो क्या अब अभिषेक होंगे उनके उत्तराधिकारी ?
Amitabh Bachchan Tweet: अमिताभ बच्चन के एक पोस्ट ने उनके बेटे अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। वैसे इसके पहले भी वो ऐसी पोस्ट शेयर कर चुके हैं ।;
Amitabh Bachchan Tweet: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा से ही परिवार को लेकर चलते दिखे हैं वो अपने माँ और बाबूजी के बेहद करीब रहे हैं कई मौकों पर उन्हें आज भी अपने माता पिता का ज़िक्र आने पर काफी भावुक होते हुए देखा गया है। वहीँ वो अपने बच्चों श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पर भी समय समय पर प्यार लुटाते दिख जाते हैं। वो अपने नाती और नातिन अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा साथ ही अपनी पोती आराध्या के भी काफी करीब हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म पीएस-1 का टीज़र भी शेयर किया था। जिससे ये पता चलता है कि अमिताभ बच्चन अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। वहीँ उनके एक पोस्ट ने उनके बेटे अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। जिसके बाद हर जगह इसी की चर्चा हो रही है। वैसे ये पहले मौका नहीं है जब अमित जी ने ऐसा कुछ शेयर किया है।
दरअसल बीती रात अमिताभ बच्चन के एक फैन ने एक तस्वीर शेयर करी जिसमे अमिताभ और अभिषेक अलग अलग तस्वीर में सभी का अभिवादन करे नज़र आ रहे थे। जिसके बाद अमित जी ने उस तस्वीर को उन्होंने शेयर करते हुए अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की लिखी कुछ पंक्तियाँ कोट की,उन्होंने लिखा ,'मेरे बेटे,बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगें:जो मेरे उत्तराधिकारी होंगें वो मेरे बेटे होंगें।' इसके बाद उन्होंने लिखा वो तुम हो अभिषेक,मेरे उत्तराधिकारी,मेरा गौरव,मेरा परम आनंद।
"मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे : जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे " ~ हरिवंश राय बच्चन
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 8, 2022
you are Abhishek .. the truest uttaradhikaari .. my pride, my ultimate joy ..
❤️ https://t.co/Wq4sGtFbEk
गौरतलब है कि अमिताभ इसके पहले भी इन पंक्तियों को कोट करके अभिषेक के लिए ऐसा लिख चुके हैं। इसके पहले उन्होंने ये पंक्तियाँ तब शेयर करी थी जब अभिषेक की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था इसे देखकर अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने अभिषेक की खूब तारीफ भी की थी। देखकर अमित जी काफी इमोशनल भी हो गए थे जिसका ज़िक्र अभिषेक ने भी किया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपना उत्तराधिकारी अभिषेक को बताया था उस समय भी उनके इस ट्वीट की खूब चर्चा हुई थी और उनका ये ट्वीट वायरल भी हुआ था।
T 4230 - https://t.co/tTX69tWAc6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2022
"मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ;
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !"
~ हरिवंश राय बच्चन
Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो - बस कह दिया तो कह दिया !
वहीँ अब अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर रियेक्ट करते और ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। जहाँ एक ओर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीँ एक यूजर ने उनसे पुछा है केवल बेटा ही उत्तराधिकारी क्यों बने बेटी क्यों नहीं हो सकती।