Anant Ambani ने अपने खास दोस्तों को दिया 2 करोड़ का तोहफा, वायरल हो रही फोटो

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत और राधिका की शादी से जुड़ी एक ऐसी बात सामने आ रही है, जो आपके होश उड़ा देगी। आइए फिर बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2024-07-14 12:07 IST
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: राधिका मर्चेंट अब अंबानी परिवार की छोटी बहू रानी बन चुकी हैं, 12 जुलाई को पूरे रीति रिवाजों के साथ अनंत और अंबानी शादी के बंधन में बंध गए। वहीं 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी से लेकर संत महात्मा समेत बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज सितारों को स्पॉट किया गया। अब आज यानी कि 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का आखिरी फंक्शन है। जी हां! आज अनंत और राधिका का ग्रैंड रिसेप्शन है, वहीं इसी बीच अनंत और राधिका की शादी से जुड़ी एक ऐसी बात सामने आ रही है, जो आपके होश उड़ा देगी। आइए फिर बताते हैं।

अनंत अंबानी ने अपने दोस्तों को दिया 2 करोड़ का गिफ्ट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में 5000 हजार करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं, हालांकि इनका रुपए तो अंबानियों के लिए बहुत ही छोटी रकम है, क्योंकि ये उनकी टोटल नेटवर्थ का सिर्फ 0.5 % ही है। मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी थी, ऐसे में जाहिर तौर पर अंबानी दिल खोलकर खर्चा करते। अनंत अंबानी और राधिका की शादी बेहद ग्रैंड रहीं, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि करोड़ों रुपए तो शादी में आए हुए गेस्ट पर खर्च किए गए हैं, जी हां! अनंत अंबानी ने भी शादी के बाद अपने कुछ खास दोस्तों को करोड़ों रुपए का रिटर्न गिफ्ट दिया।


25 खास दोस्तों को दी 2 करोड़ की घड़ियां

अनंत अंबानी की शादी में उनके दोस्तों ने जमकर धमाल मचाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अनंत की शादी में उनके दोस्त जमकर धमाल मचा रहें हैं। वहीं अब रिटर्न गिफ्ट के रूप में अनंत ने अपने 25 खास दोस्तों को 2 करोड़ की घड़ी गिफ्ट की है। सोशल मीडिया पर अनंत द्वारा गिफ्ट की गई घड़ी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके दोस्त घड़ी पहने दिख रहें हैं। बता दें कि ये घड़ियां Audemars Piguet ब्रांड की है। अनंत अंबानी के खास दोस्तों में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, मीजान जाफरी, वीर और शिखर पहाड़िया जैसे लोगों का नाम है।

Tags:    

Similar News