Anupama सीरियल पर लगेगा ताला, चौंकाने वाली वजह आई सामने
Anupama Controversy: अनुपमा सीरियल को लेकर एक ऐसी शॉकिंग खबर सामन आ रही है, जो दशकों के होश उड़ा देगी।
Anupama Controversy: स्टार प्लस पर आने वाला शो अनुपमा दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है, जी हां! अनुपमा सीरियल जब से शुरू हुआ है टीआरपी के मामले में नंबर वन पर रहा है, लेकिन इस बीच अनुपमा की टीआरपी गिर गई है, क्योंकि दर्शकों को कहानी पसंद नहीं आ रही है। वहीं इसी बीच अनुपमा सीरियल को लेकर एक ऐसी शॉकिंग खबर सामन आ रही है, जो दशकों के होश उड़ा देगी। अनुपमा शो को लेकर खबर आ रही है कि यह शो बहुत ही जल्द बंद जो जाएगा, आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।
अनुपमा सीरियल हो जायेगा बंद
अनुपमा शो के बंद होने की खबरें जो सामने आ रहीं हैं, उसकी वजह शो की TRP नहीं, बल्कि कुछ और ही है। जी हां! याद दिला दें कि सेट पर हाल फिलहाल में ही एक लाइटमैन की मृत्यु हो गई थी, इसी मैटर की वजह से यह बात सुनने में आ रही है कि अनुपमा की शूटिंग रोक दी गई है। अनुपमा के सेट पर हुए क्रू मेंबर की डेथ के मामले की छानबीन ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, और इस हादसे का जिम्मेदार प्रोडक्शन टीम को ठहराया, उनका कहना है कि प्रोडक्शन टीम की लापरवाही की वजह से ही क्रू मेंबर की जान गई।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन की तरफ से महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को एक लेटर लिखा गया है और इस लेटर में उन्होंने मांग की है कि अनुपमा के प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 302 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए और साथ ही मृत क्रू मेंबर के घरवालों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
एकनाथ शिंदे को लिखा गया लेटर
एकनाथ शिंदे को लिखे गए लेटर में लिखा हुआ है कि अनुपमा के प्रोड्यूसर, प्रोडक्शन हाउस, चैनल, फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और लेबर कमिश्नर पर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए, मृत क्रू मेंबर के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए, जब तक इस मामले की पूरी पूछताछ न हो तब तक अनुपमा और इस प्रोडक्शन हाउस के सभी सीरियल की शूटिंग पर रोक लगा दी जानी चाहिए, सीरियल के सेट पर सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल की जांच की जानी चाहिए और जहां उसका पालन नहीं हो रहा है, उन पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन पर फाइन लगाना चाहिए।