Anupama Upcoming: राही नहीं, माही संग प्रेम करेगा रोमांस, अनुपमा के पैरों तले खिसकेगी जमीन

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में ऑडियंस को एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट सामने आ चुका है|;

Update:2025-02-27 20:12 IST

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल के मेकर्स अपकमिंग एपिसोड को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहें हैं। जी हां! बैक टू बैक ऐसा ट्विस्ट ला रहें हैं कि दर्शक बेसब्री से अनुपमा सीरियल के नए एपिसोड का इंतजार करते हैं। वहीं अब अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में ऑडियंस को एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट सामने आ चुका है, चलिए फिर बताते हैं।

अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Episode Update)

अनुपमा सीरियल में हाल ही में दर्शकों ने देखा कि प्रेम और राही की बैचलर पार्टी में जमकर जश्न हुआ, हालांकि जश्न के साथ ही बैचलर पार्टी में काफी हंगामा भी हुआ, पराग कोठारी ने अनुपमा के साथ ही सभी घरवालों पर खूब भड़ास निकाली। इतना ही नहीं, पराग अपने पूरे परिवार से नाराज है, वह अपनी बीवी ख्याति से भी बात नहीं कर रहा है। मोटी बा भी पराग के साथ हैं, वहीं अब इस ट्विस्ट के बाद शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देख दर्शकों को बड़ा मजा आने वाला है।


अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अब प्रेम और राही की हल्दी होने वाली है, लेकिन इस हल्दी फंक्शन में भी एक नया धमाका होगा, जिसकी दर्शकों ने उम्मीद भी नहीं की होगी। जी हां! अनुपमा सीरियल में आने वाले ट्विस्ट की बात करें तो हल्दी फंक्शन में प्रेम माही को राही समझ उसके साथ रोमांस करता रहता है, वहीं प्रेम को अपने करीब देख माही भी कुछ नहीं कहती, क्योंकि वह प्रेम से प्यार करती है, वहीं प्रेम माही को राही समझ उसके साथ रोमांस में चूर रहता है, तभी अचानक दोनो बेड पर गिर जाते हैं, लेकिन वहीं फिर अनुपमा की एंट्री होती है, अनुपमा जब प्रेम के साथ माही को देखती है, उसके होश उड़ जाते हैं, उसे अपने पुराने दिन की याद आ जाती है, जब मिस्टर शाह काव्या के साथ बेड पर रोमांस कर रहे थे। यह नजारा अनुपमा के लिए बेहद चौंकाने वाला रहता है, वहीं अनुपमा की आहट सुन प्रेम जैसे ही अपनी आँखें खोलता है, वह शॉक्ड रह जाता है। अब देखना होगा कि प्रेम इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करता है और यह नजारा देख अनुपमा क्या करेगी।



 


Tags:    

Similar News