Anupamaa Update: राजा-ईशानी को रंगे हाथ पकड़ेंगी मोटी बा, अनुपमा की बढ़ेगी टेंशन
Anupamaa Serial Latest Update: चलिए आपको बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या मेगा ट्विस्ट आने वाला है।;
Anupamaa Serial Latest Update
Anupamaa Upcoming: राजन शाही का शो अनुपमा एक बार फिर TRP की रेस में टॉप पर पहुंच गया है, जहां शो पिछले कुछ समय से टॉप 5 से भी बाहर हो गया था, वहीं अब मेकर्स के ट्विस्ट एंड टर्न्स से यह शो TRP की रेस में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। जी हां! बता दें कि अनुपमा सीरियल की कहानी इन दिनों बेहद इंट्रेस्टिंग हो चली है, जब से प्रेम के परिवार यानि कि कोठारी फैमिली की एंट्री हुई है, तभी से शो में इतना ड्रामा बढ़ गया है कि दर्शकों अब नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या मेगा ट्विस्ट आने वाला है।
राजा-ईशानी को साथ देख मोटी बा का फूटेगा गुस्सा (Anupamaa Serial Latest Update)
अनुपमा सीरियल की कहानी इन दिनों बेहद इंट्रेस्टिंग चल रही है, दरअसल प्रेम का पूरा परिवार इस समय शाह हाउस आया है, दोनों परिवारों के बीच मजाक मस्ती और नोंक झोंक देखने को मिल रही है, वहीं अब कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देख आपकी उत्सुकता बेहद बढ़ जाएगी।
प्रेम और राही की शादी के बीच पाखी अपनी बेटी ईशानी को राजा से चक्कर चलाने के लिए कहती है, क्योंकि उसे लगता है कि जब उसकी बेटी कोठारी परिवार की बहू बनेगी तो पाखी की भी बहुत फायदा होने वाला है। हालांकि ईशानी को शादी में कोई भी दिलचस्पी नहीं होती है, लेकिन वह राजा संग प्यार का नाटक करने लग जाती है, वहीं राजा सच में ईशानी के प्यार में पागल हो चुका है। अब ईशानी और राजा का सच बहुत ही जल्द मोटी बा के सामने आने वाला है। मोटी बा एक रूम में आराम कर रहीं होती हैं कि तभी राजा ईशानी संग रोमांस करते हुए उसी रूम में पहुंच जाता है और गलती से मोटी बा के बेड पर ही गिर जाता है। यह देख मोटी बा हैरान रह जाती हैं और तभी अनुपमा भी वहां पहुंच जाती है। मोटी बा अनुपमा को चिल्लाते हुए कहतीं हैं - एक बेटी कम थी क्या जो दूसरी बेटी भी हमारे गले बांधना चाहती हो। मोटी बा की ये बात सुन अनुपमा शॉक्ड रह जाती है, फिर वह ईशानी से पूछती है कि ये सब क्या चल रहा है, तभी पाखी वहां आती है और कहती है कि ईशानी राजा से प्यार करती है। ईशानी अपनी मां की बात में हामी भरते हुए कहती हैं, हां मैं राजा से और राजा मुझे प्यार करता है। ये सुन अनुपमा अपना माथा पकड़ लेती है। अब देखना होगा कि ईशानी और राजा का सच सामने आने के बाद अनुपमा पर क्या मुसीबत आने वाली है।