Anupamaa Update: प्रेम-राही की बैचलर पार्टी में होगा बवाल, अनुपमा पर बरसेगा पराग
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल के आने वाले ट्विस्ट को लेकर एक जबरदस्त अपडेट सामने आई है, चलिए बताते हैं |;
Anupamaa Upcoming Twist
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी दिन प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है, जी हां! कहानी में ऐसा धमाकेदार ट्विस्ट आ रहा है कि दर्शक टीवी पर से अपनी नजरे ही नहीं हटा पाते और तो और वे अनुपमा के हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। वहीं अब अनुपमा सीरियल के आने वाले ट्विस्ट को लेकर एक जबरदस्त अपडेट सामने आई है, चलिए फिर बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में आने आले दिनों में दर्शकों को क्या नया ड्रामा देखने को मिलेगा।
अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Twist)
अनुपमा के मेकर्स ने प्रेम और राही की शादी के ट्रैक बेहद इंट्रेस्टिंग बना दिया है, लगभग हर फंक्शन में जबरदस्त धमाका हो रहा है, जी हां! अभी हाल ही में मेंहदी फंक्शन में बैक टू बैक कई ट्विस्ट देखने को मिला, जहां राही के सामने गौतम की सच्चाई सामने आती है, फिर वहीं माही राही की मेंहदी खराब करने की कोशिश करती है, इसके बाद पराग और प्रेम के बीच फिर जबरदस्त बहस होती है। वहीं अब मेंहदी फंक्शन के बाद बैचलर पार्टी में भी बवाल होने वाला है।
अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रेम और राही की बैचलर पार्टी में भी अच्छा खासा हंगामा होगा। प्रेम घर के सभी मर्द के साथ एक अलग जगह अपनी बैचलर पार्टी एंजॉय करता है, वहीं राही घर की महिलाओं के साथ अपनी अलग बैचलर पार्टी एंजॉय करती हैं। हालांकि लड़कियों की पार्टी काफी बोरिंग हो जाती है, ऐसे में वे सब लड़कों की पार्टी में पहुंच जाती हैं, जहां सभी लड़के लड़कियों के साथ डांस करते रहते हैं, यह देख राही हैरान रह जाती है, लेकिन फिर पता चलता है कि डांस कर रहीं लड़कियां रियल में लड़कियां नहीं हैं, बल्कि लड़के ही लड़किया बनकर डांस कर रहें हैं।
इसके बाद इस पार्टी में एक और बड़ा धमाका होगा। जी हां! धीरे धीरे कर अनुपमा भी आ जाती है, इस पार्टी में, फिर खूब नाच गाना होता है, लेकिन इसी दौरान वहां पराग भी अपनी मां मोटी बा के साथ पहुंच जाता है, वह सबको ऐसे देख हैरान रह जाता है। इसके बाद पराग अनुपमा पर अपनी भड़ास निकालता है, वह उसे खूब सुनाता है। अब देखना होगा कि पराग का ऐसा रूप देख प्रेम क्या करेगा, या फिर अनुपमा का क्या रिएक्शन होगा।