Anupamaa Maha Twist: प्रेम जाएगा जेल, राही संग टूट जाएगा रिश्ता

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रेम को पुलिस अरेस्ट करने वाली है|;

Update:2025-03-29 16:39 IST

Anupamaa Upcoming Episode

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल के मेकर्स बहुत ही जल्द शो में हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आने वाले हैं, जी हां! जहां एक तरफ राघव और मोहित की एंट्री ने दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर अब कहानी में और भी धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। जब से इस शो में राघव और मोहित की एंट्री हुई है, तभी से दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इनका राज क्या है, और इनका कनेक्शन है किससे, फिलहाल धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है और अब शो से जुड़ा जो अपडेट सामने आया है, उसे सुन आप चौंक जाएंगे, आइए बताते हैं।

प्रेम होगा अरेस्ट

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रेम को पुलिस अरेस्ट करने वाली है, जी हां! अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बहुत ही जल्द प्रेम जेल जाने वाला है, क्योंकि उस पर किसी के मर्डर का चार्ज लगा है। प्रेम के जेल जाने से राही बुरी तरह टूट जायेगी।



प्रेम और राही के बीच आएगी कड़वाहट

वहीं अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो भी सामने आ चुका है, जो बेहद शॉकिंग है। प्रोमो में प्रेम और राही की रिश्ते के बीच कड़वाहट आती नजर आ रही है और इसकी वजह मोहित है। मोहित का कोठारी परिवार से कुछ कनेक्शन तो है, लेकिन क्या है ये अभी राज ही है। वहीं राही प्रेम से बहस करती है कि वो मोहित को कोठारी परिवार में ही रखना चाहती है, लेकिन प्रेम इसके खिलाफ रहता है, इसी कारण दोनों के बीच बहस हो जाती है।



अनुपमा के खिलाफ होंगे घरवाले

जहां एक तरफ राही के फैसले से प्रेम नाखुश है, वहीं दूसरी ओर अनुपमा के एक फैसले से पूरे घरवाले नाराज हो गए हैं। दरअसल घरवाले नहीं चाहते कि राघव उनके साथ रहें, लेकिन अनुपमा ने राघव को अपने घर में जगह दी है, इस वजह से शाह परिवार के सभी लोग नाराजगी जता रहें हैं। वहीं अब बहुत ही जल्द राघव की मुलाकात मोटी बा से होने वाली है, मोटी बा और राघव के बीच कुछ गहरा राज छिपा हुआ है, जो जल्द ही सबके सामने आएगा।

Full View
Tags:    

Similar News